'ज्ञान परीक्षा' में शिक्षक भी हो गया फेल, हालत देख पीट लेंगे माथा, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
Teacher Viral Video: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक शिक्षक का वीडियो देखकर आपको हंसी भी आएगी और चिंता भी होगी। वीडियों में दिख रहा है कि टीचर इंग्लिश के साधारण शब्द ‘Eleven’, ‘Eighteen’, ‘Nineteen’ की स्पेलिंग भी नहीं लिख पाया। शिक्षा की यह हालत देख ऐसा लगा जैसे किताबों ने खुद माथा पीट लिया हो।
Publish Date: Wed, 30 Jul 2025 08:38:15 PM (IST)
Updated Date: Wed, 30 Jul 2025 08:38:15 PM (IST)
'ज्ञान परीक्षा' में शिक्षक भी हो गया फेलनईदुनिया प्रतिनिधि, अंबिकापुर: बलरामपुर जिले के घोड़ासोत गांव की प्राथमिक शाला से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपको हंसी भी आएगी और चिंता भी होगी। ये वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से बहुप्रसारित हो रहा है, लेकिन यह मजाक के लिए नहीं बल्कि शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलने के लिए है। बहुप्रसारित वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि बच्चों के साथ शिक्षकों को भी सामान्य ज्ञान पता नहीं है।
बच्चे नहीं दे पाए आसान सवालों के जवाब
बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए कि देश के प्रधानमंत्री का नाम क्या है? लेकिन कोई उत्तर नहीं दे पाया। पर असली ट्विस्ट तब आया जब शिक्षकों को भी न तो सामान्य ज्ञान की जानकारी थी और न ही गिनती को अंग्रेजी में ये जान रहे थे।
तीन शिक्षकों जिनमें एक प्रधान पाठक भी शामिल थे, से जब पूछा गया कि देश के प्रधानमंत्री, छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री, बलरामपुर कलेक्टर और एसपी का नाम बताएं, तो जवाब में सन्नाटा था।
टीचर को नहीं थी साधारण शब्दों की जानकारी
हद तो तब हो गई जब उनसे अंग्रेज़ी के साधारण शब्द ‘Eleven’, ‘Eighteen’, ‘Nineteen’ की स्पेलिंग पूछी गई और तीनों गलत लिख बैठे। शिक्षा की यह हालत देख ऐसा लगा जैसे किताबों ने खुद माथा पीट लिया हो। जिला शिक्षा अधिकारी डाक्टर डीएन मिश्रा ने कहा कि वीडियो हमारे संज्ञान में आया है। जांच प्रारंभ कर दी गई है। जांच में आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।