नईदुनिया प्रतिनिधि,अंबिकापुर: सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज इन दिनों दिल्ली में हैं और संसदीय सत्र में शामिल होने के साथ केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं। बुधवार को सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व केंद्रीय आदिवासी मामले के मंत्री जुएल उरांव से मुलाकात करने पहुंचे।
दोनों केंद्रीय मंत्री से उन्होंने सरगुजा क्षेत्र में रेल विस्तार और आदिवासी उत्थान की योजनाओं को लेकर लंबी चर्चा की है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उनकी लंबी बातचीत हुई और अंबिकापुर से दिल्ली तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन को सप्ताह में दो दिन चलाए जाने की मांग के साथ विश्रामपुर में स्टापेज की व्यवस्था करने कहा है।ताकि यात्रियों को सुविधाएं मिल सकें। अंबिकापुर से रेणुकूट और चिरमिरी-बरवाडीह रेल लाइन के संबंध में भी चर्चा की है। सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने केंद्रीय रेल मंत्री से कहा है कि अंबिकापुर से रेणुकूट और अंबिकापुर से बरवाडीह, इन दोनों रेल लाइन के विस्तार से उत्तर छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाएं बढ़ेंगी।
उन्होंने यह भी बताया कि यहां के जनमानस ने लगातार अंबिकापुर- रेणुकूट रेल लाइन विस्तार की मांग रखी है। बरवाडीह रेल लाइन की मांग पुरानी है। वर्तमान में इन दोनों बड़ी परियोजनाओं में जिसकी भी फाइल आगे बढ़ चुकी है उसे प्राथमिकता से पटरी पर लाने की जरूरत है। यह दोनों यहां की वर्षों पुरानी मांगे हैं जो सरगुजा क्षेत्र के हित की हैं। सांसद ने पहली बार रेलवे मंत्री से मुलाकात की और इन प्रमुख मांगों को रखा है।सांसद चिंतामणि महाराज ने बताया कि अंबिकापुर से दिल्ली तक चलने वाली ट्रेन फिलहाल सप्ताह में एक दिन चल रही है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसे सप्ताह में कम से कम दो दिन चलाए जाने की जरूरत महसूस हो रही है, वहीं लंबे समय से विश्रामपुर और बैकुंठपुर में दिल्ली ट्रेन के स्टॉपेज की मांग की जा रही है।
रेल मंत्री से इन दोनों स्थानों पर स्टॉपेज को लेकर चर्चा हुई है। रेल मंत्री ने आश्वस्त किया है कि वहां के लोगों से चर्चा कर तत्काल प्रस्ताव भेजें ,निश्चित रूप से यह व्यवस्था कराई जाएगी।सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सकारात्मक चर्चा की है। उन्होंने यह भी कहा है कि जनता के हित में जो भी समस्याएं व मांगे हैं उसे मुझ तक पहुंचाएं। मैं अपनी ओर से प्रयास करूंगा कि समस्या दूर हो और मांगे पूरी हो।
केंद्रीय रेल मंत्री के साथ चिंतामणि महाराज ने केंद्रीय आदिवासी मामलों के मंत्री जुएल उरांव से भी मुलाकात की। आदिवासियों के हित के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं को जानने, समझने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि सरगुजा संसदीय क्षेत्र में आदिवासियों की संख्या काफी अधिक है। उनके हित में योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करने की जरूरत है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री जुबेल उरांव से आदिवासी क्षेत्रों में आधुनिक शिक्षा की व्यवस्था करने व अन्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर भी चर्चा की है।
आज मिलेंगे सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से
सांसद बनने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने अपने संसदीय क्षेत्र के लिए काम करना शुरू कर दिया है। संसद का सत्र समाप्त होने के बाद भी मौका पाकर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सरगुजा की समस्याओं से अवगत करा रहे हैं।केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से गुरुवार को मुलाकात करेंगे। सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने बताया कि अंबिकापुर से वाराणसी अंतरराज्यीय मार्ग को निर्माण कराए जाने की मांग करेंगे।उन्होंने बताया कि इस मार्ग को भारतमाला प्रोजेक्ट में जोड़ने की चर्चा हो रही थी। इसको लेकर भी उनसे बातचीत करेंगे।