रामानुजगंज (नईदुनिया न्यूज)। सावन महीने में बैजनाथ धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए रामानुजगंज में निश्शुल्क ठहरने भोजन पानी सहित अन्य व्यवस्था की तैयारी शुरू हो गई है। नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल की अगुवाई में बाबा बैजनाथ धाम कांवरिया सेवा समिति का गठन किया गया है। यह समिति पूरे सावन महीने नगर से होकर गुजरने वाले कांवरियों के लिए निश्शुल्क रुकने भोजन एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगी।
बाबा बैजनाथ धाम कांवरिया सेवा समिति के प्रमुख रमन अग्रवाल ने बताया कि संभाग में रामानुजगंज की पहचान धार्मिक नगरी के रूप में स्थापित है। रामानुजगंज से होकर प्रतिदिन मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के सैकड़ों श्रद्धालु बाबा बैजनाथ धाम सावन महीने में जाते हैं। इनमें से कई श्रद्धालु यहां रात में रुकना चाहते हैं एवं सुबह फिर से वह यात्रा प्रारंभ करते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को काफी असुविधा होती थी कांवरियों के नगर के धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं के मंशा अनुरूप हम लोगों के द्वारा कांवरियों के रुकने भोजन सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। समिति के सचिव एवं पार्षद अशोक जायसवाल ने कहा कि श्रद्धालुओं की सेवा सुश्रुषा कर सकें यह हम सब का सौभाग्य होगा। श्रद्धालुओं के लिए हम सब 24 घंटे सेवा के लिए तैयार है। कांवरियों के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समिति के उपाध्यक्ष सुभाष केसरी, रमा शंकर दुबे, गोपाल गुप्ता, आरएस तिवारी, कोषाध्यक्ष अजय केसरी, विपुल सिंह, मुकेश जायसवाल, विजय रावत, प्रमोद कश्यप, उमेश सिंह गहरवार, संतोष गुप्ता, रामा शंकर दुबे, बंसीधर गुप्ता, कौशल जायसवाल, अजय गुप्ता, राजेश अग्रवाल, जगन्ना्ाथ गुप्ता, पवन गुप्ता, प्रदीप चौबे, आलोक केसरी, रवि सोनी, अनूप कश्यप, आलोक ठाकुर, बहादुर सिंह, विनोद केशरी, राम ध्यान गुप्ता, सीमल ठाकुर, राधे कुशवाहा, संदीप अग्रवाल, संजीव पासवान, अशोक गुप्ता, उमेश पुरी राकेश कश्यप उपस्थित थे।
मांगलिक भवन महीने भर रहेगा आरक्षित-
वार्ड क्रमांक 13 में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय मांगलिक भवन का पूरा परिसर जिसमें करीब 500 श्रद्धालुओं के प्रति दिन व्यवस्था रुकने के लिए की जा सकती है उसे आरक्षित कर दिया गया है। यहां श्रद्धालु रात्रि विश्राम सहित भोजन निश्शुल्क प्राप्त कर सकेंगे।