रामानुजगंज (नईदुनिया न्यूज)। गंगा दशहरा के अवसर पर गायत्री परिवार, सागर फाउंडेशन, मातृ-भू-वंदना, जन चेतना कल्याण मंच सहित अन्य समितियों के द्वार मां गंगा स्वरूप कन्हर नदी में गंगा आरती पूजन का कार्यक्रम मां महामाया मंदिर छठ घाट में विधायक बृहस्पत सिंह, पूर्व जनपद अध्यक्ष शीला सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, पार्षद अशोक जायसवाल, सुभाष जायसवाल, कन्हैयालाल अग्रवाल, एसडीएम गौतम सिंह सहित बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक ने प्रत्येक वर्ष गंगा दशहरा के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए 50 हजार रुपये देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि गंगा दशहरा के अवसर पर यहां उमड़ी भीड़ कन्हर नदी के प्रति प्रेम एवं आस्था को दर्शाता है। कन्हर नदी हम सबके लिए जीवनदायिनी है इसे स्वच्छ रखने की सामूहिक जिम्मेदारी हम सब की है। उन्होंने गंगा दशहरा के अवसर पर आरती पूजन कार्यक्रम आयोजित करने के लिए गायत्री परिवार सहित आयोजन में सम्मिलित अन्य सभी समितियों की प्रशंसा की और कहा कि आने वाले समय में यह आयोजन और भव्य स्वरूप में हो इसके लिए प्रत्येक वर्ष 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि यह आयोजन प्रत्येक वर्ष और भव्य स्वरूप लेते जा रहा है। आने वाले समय में यह आयोजन और भव्य स्वरूप में हो और उससे पूरा नगर जुड़ सकें इसके लिए हर संभव सहयोग करने के लिए तत्पर रहूंगा। गायत्री परिवार के एसपी निगम एवं टीआर शर्मा सहित मां महामाया मंदिर के पुजारी जितेंद्र पांडे, हनुमान मंदिर के पुजारी धनंजय मिश्रा, पहाड़ी मंदिर के पुजारी पवन पांडे, दामोदर मिश्रा के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आरती पूजन कार्यक्रम संपन्ना् हुआ। आयोजन को सफल बनाने में चंद्रावती देवी, जनचेतना कल्याण मंच के अध्यक्ष विकास दुबे, अजय केसरी, महेश अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि पवन गुप्ता, प्रमोद कश्यप, विजय रावत, अनूप कश्यप, रूप कला देवी, रूपा कुशवाहा, कुमारी वैष्णवी, रमा शंकर दुबे, डा. रमेश प्रजापति, अंकित गुप्ता, धर्म प्रकाश केसरी, अकाश तिवारी, अरुण जयसवाल, विनोद राहगीर, संतोष पांडे सहित संगिनी महिला ग्रुप की महिलाएं सक्रिय रही।
हजारों दीयों से जगमगाया घाट-
गंगा दशहरा के अवसर पर छठ घाट में आयोजित पूजन एवं आरती कार्यक्रम के पश्चात पूरे छठ घाट परिसर में बड़ी संख्या में महिलाओं के द्वारा हजारों दीये एक साथ जलाए गए जिससे पूरा छठ घाट दीयों से जगमगा उठा एवं अद्भ्ाुत नजारा लोगों को देखने को मिला। विधायक बृहस्पत सिंह अपनी पत्नी शीला सिंह के साथ पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और आरती भी की।