गन्ने की खेत में आग, कई किसानों को नुकसान
अंबिकापुर । लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम झेराडीह में गुरूवार दोपहर गन्ने की खेत में आग लग जाने से आधा दर्जन किसानों के कई एकड़ खेत में लगी गन्ने की फसल जल गई। इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। गुरूवार दोपहर अचानक गन्ने की खेत में आग लग गई। जबतक किसान अपने स्तर से उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर
By
Edited By:
Publish Date: Fri, 23 Feb 2018 01:23:18 AM (IST)
Updated Date: Fri, 23 Feb 2018 01:23:18 AM (IST)
अंबिकापुर । लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम झेराडीह में गुरूवार दोपहर गन्ने की खेत में आग लग जाने से आधा दर्जन किसानों के कई एकड़ खेत में लगी गन्ने की फसल जल गई। इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। गुरूवार दोपहर अचानक गन्ने की खेत में आग लग गई। जबतक किसान अपने स्तर से उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर आग बुझाने की कोशिश करते, तबतक आग तेजी से फैल चुकी थी। किसी तरह किसानों ने गांव वालों के सहयोग से आग पर काबू पाया। सभी किसानों के खेत एक-दूसरे से लगे हुए थे। लुंड्रा पुलिस ने बताया कि झेराडीह में गन्ने की फसल में आग लग जाने की सूचना देर शाम मिली है। शुक्रवार को स्थल जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि कुल कितने किसानों का कितने रकबा में लगा गन्ना जलकर नष्ट हुआ है।