हनुमान मंदिरों में उमड़े हनुमान भक्त मना रहे श्रद्धाभाव से जन्मोत्सव
हनुमान जन्मोत्सव मनाने शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में स्थित हनुमान मंदिरों में सुबह से भक्तों का तांता लगा है। ...और पढ़ें
By Yogeshwar SharmaEdited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sat, 16 Apr 2022 03:45:31 PM (IST)Updated Date: Sat, 16 Apr 2022 03:45:31 PM (IST)

अंबिकापुर। हनुमान जन्मोत्सव मनाने शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में स्थित हनुमान मंदिरों में सुबह से भक्तों का तांता लगा है।कोरोना संक्रमण के कारण तीन वर्ष तक हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से श्रद्धालु नहीं मना था। इस बार कई दिनों से हनुमान मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव मनाने की व्यापक तैयारी की गई थी। नगर के स्कूल रोड स्थित हनुमान मंदिर में इस बार जन्मोत्सव में एक दिन पहले से सुंदरकांड का पाठ शुरू होगा।यहां सुबह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े हैं।महावीर मंडल लोक न्यास समिति के द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसको देखते हुए अच्छी व्यवस्था की गई है।पहली बार यहां पर हनुमान भक्त युवाओं ने मिलकर भव्य भंडारे का आयोजन किया है।युवाओं के द्वारा सुबह से ही प्रसाद वितरण किया जा रहा है।शहर के इस पुराने हनुमान मंदिर के अलावे मायापुर स्थित पंचदेव मंदिर, नमनाकला स्थित पंचदेव मंदिर,जोड़ा पीपल स्थित भव्य हनुमान प्रतिमा, गांधीनगर स्थित मारुति नंदन हनुमान मंदिर, मनेंद्रगढ़ रोड स्थित अजिरमा फारेस्ट बैरियर के समीप स्थित हनुमान मंदिर, पुराना बस स्टैंड डिपो में स्थित हनुमान मंदिर सहित अन्य हनुमान मंदिरों में इस बार जन्मोत्सव पर हनुमान भक्तों की भीड़ उमड़ी है। 24 घंटे के इस अनवरत सुंदरकांड का समापन हनुमान जन्मोत्सव के दिन होगा। नगर के स्कूल रोड स्थित हनुमान मंदिर से शाम को भव्य शोभायात्रा निकालने की तैयारी है।
लमगांव के स्वयं प्रकटे हनुमान मंदिर में भी उमड़े श्रद्धालु
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 में स्थित लमगांव के स्वयं प्रकटे हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव में एक दिन पहले से अखंड सुंदरकांड का पाठ चल रहा है जिस का समापन शनिवार की सुबह हुआ। यहां बड़ी संख्या में हनुमान भक्त पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे हैं। अपने आप में प्राकृतिक रूप से इस रमणीक स्थल पर वर्षों से लोग पूजा अर्चना के लिए जाते हैं।यहां राम जानकी मंदिर का निर्माण भी कराया गया है।राम जानकी मंदिर में भी हनुमान जन्मोत्सव पर धार्मिक आयोजन होते हैं।बड़ी संख्या में श्रद्धालु सरगुजा संभाग के विभिन्ना जिलों के साथ पड़ोसी प्रांतों से यहां पहुंच रहे हैं।