
नईदुनिया प्रतिनिधि अंबिकापुर। अंबिकापुर शहर में बिगड़ी कानून व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस की सख्ती और समझाइश का भी असर नहीं दिख रहा है।स्थिति यह हो गई है कि शाम ढलने के बाद नाबालिगों और युवाओं का अलग-अलग समूह शहर में गुंडागर्दी कर रहा है। शुक्रवार की रात शहर के अर्बन चौपाटी में तलवार और दूसरे घातक हथियार लेकर घुसे नाबालिगों और युवाओं ने जमकर गुंडागर्दी की। एक दुकान में तोड़फोड़ के साथ मारपीट भी की गई। भय का माहौल बनाकर सभी भागने लगे। इसी बीच पुलिस पार्टी के पहुंच जाने से कुछ पकड़ में आ गए। पुलिस ने मोटरसाइकिल से भाग रहे युवाओं पर डंडे भी चलाये। एक स्कूटी में सवार दो युवक गिर गए। तेजी से उठे और भागने के प्रयास में पकड़े गए। इन्ही से पूछताछ के बाद घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान हुई। पुलिस ने विधि से संघर्ष कर रहे पांच आरोपितों के साथ कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके विरुद्ध बलवा,मारपीट तथा आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी की है।
जानकारी के अनुसार युवाओं के दो अलग-अलग समूह में कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। बौरीपारा क्षेत्र के नाबालिग और युवाओं के अर्बन चौपाटी में आने की सूचना पर दूसरे समूह के 20 से 25 युवा और नाबालिग अलग-अलग मोटरसाइकिल से अचानक शुक्रवार की रात अर्बन चौपाटी जा पहुंचे।इनमें से कई ने अपना चेहरा भी बांध रखा था। गुंडागर्दी करते हुए इन्होंने एक दुकान में तोड़फोड़ की ।विरोध करने वालों को धमकाया। मारपीट भी की गई। दहशत का वातावरण बनाकर तलवार लहराते हुए सभी वहां से निकले। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी । पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों की समझाइश के बाद भी जब मोटरसाइकिल से भाग रहे युवा नहीं रुके तो पुलिस कर्मियों ने दो-तीन डंडे भी बरसाए। एक स्कूटी में सवार दो युवक गिर गए। आपाधापी के बीच पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ लिया। रात में ही सभी को थाने ले जाया गया।
इनसे पूछताछ की गई। पूछताछ में इस घटना में शामिल सभी लोगों का नाम सामने आ गया। इसके बाद पुलिस ने एक-एक कर रात में ही सभी की गिरफ्तारी का अभियान चलाया। कुल 10 लोगों को मामले में पकड़ा गया है। आरोपितों ने सोडा दुकान संचालित करने वाले शैलू सिंह अमलभिट्टी की दुकान में तोड़फोड़ व मारपीट की थी। मामले में पुलिस ने संदीप शर्मा (19) गोधनपुर , रामेश्वर नागेश (18) घंघरी , विक्की कुमार सिंह (19) केरता चौकी खड़गवा, भानुप्रताप सिंह (21) नवापारा गीधनपुर रोड , रविचन्द राजवाडे (20) गोरसीडबरा गांधीनगर के साथ पांच अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर तीन मोटरसाइकिल व हथियार बरामद किया है। इनके विरुद्ध धारा 147, 148, 149,294, 506, 323, 427 आईपीसी व 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीकृत किया गया है।
कलेक्टोरेट से लगे कलाकेंद्र मैदान में स्टंट
शुक्रवार रात अर्बन चौपाटी में गुंडागर्दी हुई।घटना में युवाओं के साथ नाबालिग भी शामिल थे। इसके पहले भी फेयरवेल पार्टी के नाम पर खुलेआम हुड़दंग मचाने तथा दो पहिया ,चार पहिया वाहनों से स्टंट करने वालों को पकड़ा गया था। पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी स्कूल, कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की असामाजिक गतिविधियां कम नहीं हो रही है। शनिवार दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा कलेक्टोरेट से लगे शहर के हृदय स्थल कला केंद्र मैदान में फेयरवेल के नाम पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई। खुली जीप में जमकर हुड़दंग मचाया।
चलती बाइक में बैठकर जलते हुए बम ,पटाखे फेंके गए । पांच से 10 मिनट तक कला केंद्र मैदान में स्कूली विद्यार्थियों का हुड़दंग चलता रहा। जब तक पुलिसकर्मी पहुंचते तब तक कई विद्यार्थी भाग चुके थे। घेराबंदी में एक खुली जीप और दो-तीन मोटरसाइकिल को पकड़ा गया। कुछ विद्यार्थियों को भी पकड़ा गया है। सभी को थाने ले जाया गया है।इनसे पूछताछ की जा रही है।पूरी संभावना है की परीक्षा से ठीक पहले इन विद्यार्थियों के विरुद्ध भी पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। लगातार कार्रवाई के बाद भी अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों को ध्यान नहीं दिए जाने के कारण उनका मनोबल बढ़ता जा रहा है।