
नईदुनिया न्यूज, सूरजपुर : पिछले 24 घंटे से जिले भर में रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश से नदी ,नाले उफान पर है। महान नदी में जलस्तर बढ़ जाने से ओड़गी ब्लॉक के चिकनी गांव में महान नदी पर निर्मित वेनिका हाइड्रो पावर प्लांट के बांध में खतरे के निशान के ऊपर पानी बहने से डूबान क्षेत्र के दर्जन भर गांव में रहने वाले ग्रामीणों के लिए खतरा बढ़ गया है। डूबान क्षेत्र के दर्जन भर गांव के ग्रामीणों को वहां से हटाकर सुरक्षित स्थल पर पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
जिले के ओड़गी ब्लाक के चिकनी गांव स्थित वेनिका हाइड्रो पावर प्लांट प्रबंधन द्वारा गांव से गुजरने वाली महान नदी में बड़ा बांध बनाया गया है। बांध में नौ गेट बनाए गए है। यहां डूबान क्षेत्र में करीब दर्जन भर गांव स्थित है। शुक्रवार को सुबह से ही पावर प्लांट के बांध के ऊपर से पानी बहने से डूबान क्षेत्र में आने वाले दर्जन भर गांवों में रहने वाले ग्रामीणों के लिए खतरा बढ़ता जा रहा है। ओड़गी विकासखंड के ग्राम चिकनी, लांजीत, मयूरधक्की, गंगोत्री, कुप्पा, बिजलीडांड़, कोढ़ापुरवा, बलहीपानी, सौहार आदि ग्राम को खाली करा ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है। मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर नगर सेना की डीडीआरएफ टीम को भी मौके पर तैनात कर दिया गया है।खबर है कि बांध का स्ट्रक्चर भी डैमेज होने लगा है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नही की गई है।
कलेक्टर समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर रोहित व्यास भी मौके पर पहुंचे। भैयाथान एसडीएम सागर सिंह भी प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर डटे है। कलेक्टर ने वस्तुस्थिति का जायजा लेकर मातहत अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए सुरक्षा के लिहाज से डूबान क्षेत्र के ग्रामों को तत्काल खाली कराकर ग्रामीणों को सुरक्षित स्थल पर रखने का निर्देश दिया है।
बलहीपानी गांव के लोग फंसे, बाहर निकालने कोई उपाय नहीं
हमारे प्रतापपुर प्रतिनिधि दीपक चंद मित्तल ने बताया कि बांध के ऊपर से बहते हुए पानी प्लांट में भर गया है। हालांकि अभी तक बांध से निकल रहे पानी के कारण बांध या पावर प्लांट को कोई नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है। बता दें कि चिकनी गांव में मौजूद बांध के दूसरी तरफ बलहीपानी गांव की बसाहट है। इस गांव में बड़ी संख्या में निवास करने वाले ग्रामीणों को मुख्यालय तक पहुंचने के लिए बांध के ऊपर बने रास्ते का ही उपयोग करना पड़ता है। इसके अलावा ग्रामीणों को मुख्यालय से जोड़ने के लिए अन्य कोई मार्ग नहीं है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बांध के ऊपर से गुजर रहे पानी के तेज बहाव ने बलहीपानी के ग्रामीणों का मुख्यालय से संपर्क टूट दिया गया है। बलहीपानी के ग्रामीणों को अब तक डुबान क्षेत्र से बाहर नहीं निकाला जा सका था। क्योंकि चारों ओर से पहाड़ियों से घिरे बलहीपानी गांव तक पहुंचने के लिए एक मात्र रास्ता बांध के ऊपर से होकर गुजरता है और ओवरफ्लो होने के कारण बांध के ऊपर से लगातार तेज गति के साथ पानी का बहना जारी था।
पावर प्लांट से प्रतापपुर को दी जाती है बिजली
ओड़गी विकासखंड के चिकनी स्थित पावर प्लांट से प्रतापपुर के खजूरी गांव में स्थित 33 केवी की क्षमता वाले सबस्टेशन को बिजली की सप्लाई दी जाती है। इसके अलावा जब पावर प्लांट में बिजली का उत्पादन ज्यादा होने लगता है तो बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर तक भी बिजली की सप्लाई दी जाती है।हालांकि अभी तक पावर प्लांट से प्रतापपुर को दी जा रही बिजली की सप्लाई बाधित नहीं हुई है। अभी भी पावर प्लांट का सही तरीके से काम करना बताया जा रहा है।
इनका कहना
चिकनी स्थित वेनिका हाइड्रो पावर प्लांट के बांध के ऊपर से महान नदी का पानी बह रहा है। बांध के गेट में तकनीकी खराबी के कारण बांध का गेट नही खुलने से डूबान क्षेत्र के दर्जनभर गांवों के ग्रामीणों को खतरे की संभावना देखते हुए डूबान क्षेत्र के गांवों को खाली कराने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। सुरक्षा के लिहाज से ग्रामीणों को चिकनी गांव के शासकीय छात्रावास, स्कूल एवं पंचायत भवन में पहुंचाया जा रहा है। नदी में पानी के तेज बहाव से बांध के समीप तेजी से कटाव हो रहा है।
सागर सिंह
एसडीएम सूरजपुर