बलरामपुर(नईदुनिया न्यूज)। जिला अस्पताल बलरामपुर में पानी की समस्या को दूर करने के लिए पहल शुरू कर दी गई है। अस्पताल में पानी की दिक्कत से मरीज और उनके स्वजन के साथ अस्पताल के कर्मचारियों को हो रही परेशानियों को लेकर नई दुनिया में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर कुंदन कुमार ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को तत्काल पानी की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था। कलेक्टर के निर्देश के बाद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बोर खनन कराया जा रहा है। पूर्व में कराए गए बोर की तुलना में इस बार एक बोर से पर्याप्त पानी मिल रहा है जिस से उम्मीद की जा रही है कि जिला अस्पताल बलरामपुर में पानी की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और अस्पताल प्रबंधन को समन्वित रूप से पानी की समस्या को दूर करने के लिए उचित पहल करने निर्देशित किया है।
नईदुनिया के 13 जून के सरगुजा- कोरिया अंक में धबोर सूखे, जिला अस्पताल में पानी की दिक्कतध शीर्षक से जिला अस्पताल में हो रहे पानी की समस्या को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश के बाद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता उत्तम कुमार राठिया के द्वारा बोर खनन कराया गया।बताया जा रहा है कि अभी तक हुए अन्य बोर से ज्यादा दो इंच पानी है। बोर खनन के बाद बहुत हद तक पानी की समस्या से जिला अस्पताल को मुक्ति मिलेगा।बता दें कि जिला अस्पताल में बीते 15 दिन से पानी की भीषण समस्या उत्पन्ना हो रही थी। प्रतिदिन एक लाख लीटर पानी की आवश्यकता है परंतु 30 हजार से 40 हजार लीटर ही पानी उपलब्ध हो पा रहा था। ऐसे में समस्या लगातार बढ़ ही रही थी क्योंकि जिला अस्पताल परिसर में कराए गए छह बोरिंग का जलस्तर नीचे चले जाने से बहुत कम पानी मिल पा रहा था। ऐसे में प्रतिदिन छह से 10 टैंकर जिला अस्पताल में मंगाने पड़ रहे थे परंतु यह टैंकर भी कम पड़ रहे थे। अस्पताल में पानी की समस्या को लेकर नईदुनिया ने प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया गया था, जिसके बाद कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता उत्तम कुमार राठिया के द्वारा बोर खनन कराया गया। सांसद प्रतिनिधि धीरज सिंह देव ने जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में पानी की समस्या को प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद जिला पंचायत सीइओ रीता यादव ने भी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जिला अस्पताल परिसर में बोर करने के निर्देश दिए थे। उधर कलेक्टर कुंदन कुमार ने भी पानी की समस्या को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद जिला अस्पताल परिसर में बोर खनन कराया गया।