पत्नी को जला मारने की कोशिश करने वाला पति जेल दाखिल
0 पत्नी संघर्ष कर रही जीवन व मौत से फोटो-21 कुसमी । नईदुनिया न्यूज ग्राम रामनगर में गुरुवार रात को शराब पीने के लिए पत्नी द्वारा पैसा नहीं दिए जाने से आक्रोशित होकर पत्नी को जलाकर मारने की कोशिश करने वाले आरोपी पति को कुसमी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ग्राम रामनगर में गुरुवार की रात को जनता बाई 45 वर्ष अपने बच्चे को
By
Edited By:
Publish Date: Sun, 02 Dec 2018 08:05:09 AM (IST)
Updated Date: Sun, 02 Dec 2018 08:05:09 AM (IST)

0 पत्नी संघर्ष कर रही जीवन व मौत से
फोटो-21
कुसमी । नईदुनिया न्यूज
ग्राम रामनगर में गुरुवार रात को शराब पीने के लिए पत्नी द्वारा पैसा नहीं दिए जाने से आक्रोशित होकर पत्नी को जलाकर मारने की कोशिश करने वाले आरोपी पति को कुसमी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ग्राम रामनगर में गुरुवार की रात को जनता बाई 45 वर्ष अपने बच्चे को लेकर सो रही थी, उसी समय गांव के तरफ से शराब के नशे में धुत होकर उसका पति धर्मजीत 48 वर्ष पहुंचा और शराब पीने के लिए जनता बाई से रुपये मांगने लगा। इस पर पत्नी द्वारा पैसा नहीं होने की बात कही गई तो आरोपी आक्रोशित होकर जनता बाई के साथ मारपीट करने के बाद घर में रखे मिट्टीतेल उस पर उड़ेल कर आग लगा दिया। जलने की पीड़ा से पीड़िता जब चीखने, चिल्लाने लगी तो आरोपी ने उस पर पानी डाल कर आग बुझा दिया। इसके बाद जनता बाई घर से निकल कर कुछ दूरी पर रहने वाली अपनी बेटी राजकुमारी के घर गई शुक्रवार को उसे कुसमी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कालेज अस्पताल अंबिकापुर रिफर कर दिया गया था। मामले में कुसमी पुलिस ने आरोपी धर्मजीत को धारा 307 के तहत गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। कार्रवाई में एसआई सिकंदर कुर्रे, एएसआई भगवती कुर्रे, आरक्षक कामेश्र्वर पैकरा समेत अन्य शामिल रहे।