बिश्रामपुर (नईदुनिया न्यूज)। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी कृष्ण कुंज योजना के तहत नगर में एसईसीएल के कालोनी क्षेत्र में विकसित किए जा रहे कृष्ण कुंज वाटिका का शनिवार को प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह व भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े द्वारा पूजा अर्चना कर संयुक्त रुप से शुभारंभ किया गया। इस दौरान अतिथियों ने औषधीय एवं फलदार पौधों का रोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन की शपथ ली।
नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक आठ में एसईसीएल के आफिसर्स कालोनी के अंतर्गत एसईसीएल के स्वामित्व की भूमि पर वन अमले द्वारा राज्य सरकार की महत्वकांक्षी कृष्ण कुंज योजना के तहत ढाई एकड़ भूमि को कृष्ण कुंज वाटिका के रूप में विकसित किया जा रहा है। शनिवार को सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह एवं संसदीय सचिव व भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमित सक्सेना, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवती राजवाड़े, उपाध्यक्ष सुभाष गोयल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े एवं नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव की मौजूदगी में विधिवत पूजा अर्चना कर विकसित की जा रही कृष्ण कुंज वाटिका में योजना का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उत्कृष्ट सोच एवं परिकल्पना को साकार करने प्रदेश भर के नगरीय क्षेत्रों में कृष्ण कुंज योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के साथ-साथ जल संवर्धन के दिशा में कृष्ण कुंज योजना मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि निरंतर पेड़ों की कटाई एवं शहरी क्षेत्रों में लगातार बढ़ती जनसंख्या के कारण तेजी से पर्यावरण दूषित हो रहा है। ऐसे में पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए कृष्ण कुंज की व्यवस्था भावी पीढ़ी के लिए सुखद होगी। भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि कृष्ण कुंज योजना के क्रियान्वयन के प्रति मुख्यमंत्री की सोच मनुष्य के सुख समृद्धि से जुड़ी हुई है। मनुष्य के सुखद जीवन से कृष्ण कुंज योजना जुड़ी है। इस योजना के माध्यम से शहरी इलाकों में दूषित हो रहे पर्यावरण को संतुलित करने की मंशा से जीवन उपयोगी औषधीय व फलदार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमित सक्सेना समेत अन्य वक्ताओं ने भी योजना की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए नागरिकों से अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करने की अपील की। महाप्रबंधक सक्सेना ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए एसईसीएल प्रबंधन निरंतर कार्य कर रही है। पौधारोपण कार्य में भी एसईसीएल प्रबंधन की भूमिका अग्रणी है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण एवं जल संवर्धन के लिए एसईसीएल प्रबंधन जिला प्रशासन का हर संभव सहयोग करने को तैयार है। इस अवसर पर शिवानी महिला मंडल अध्यक्ष आभा सक्सेना समेत कांग्रेस नेता दुर्गा शंकर दीक्षित, नरेंद्र जैन, केके सिंह राजू, चंदन सिंह, अनुपम फिलिप, विकास सिंह, नीरज सिंह, प्रेमजीत सिंह, अंशुल गोयल, पार्षद संजीव सिंह, अमरेश प्रसाद, जाकेश राजवाड़े, विक्रांत सिंह, महिला कांग्रेस की दीप्ति स्वाई, किरण पटेल, वीणा शर्मा, भावना सिंह के अलावा डीएफओ संजय यादव, एसडीएम रवि सिंह, एसडीओपी प्रकाश सोनी, एसडीओ फरेस्ट अनिल सिंह, रेंजर अच्छेलाल कारपेंटर, नरेंद्र गुप्ता, नायब तहसीलदार अंकिता तिवारी, सीएमओ यूफ्रीसिया एक्का मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल मिश्रा ने किया।
अतिथियों ने रोपे विविध प्रजाति के पौधे-
इस अवसर पर अतिथियों समेत जनप्रतिनिधियों ने कृष्ण कुंज वाटिका में जनोपयोगी औषधीय व फलदार पौधों का रोपण किया। वन मंडलाधिकारी संजय यादव ने बताया कि ढाई एकड़ भूमि में नारियल, सुपारी, पाइनर, कटहल, आम, जामुन, अमरुद, इमली, हर्रा, बहेरा आदि 25 प्रजाति के औषधीय व फलदार पौधों का रोपण कर कृष्ण कुंज वाटिका को विकसित करने की कोशिश की जा रही है। कार्यक्रम स्थल पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का जन्मदिन मनाते हुए उन्हें याद किया गया। अतिथियों ने उनके छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।