नईदुनिया प्रतिनिधि अंबिकापुर । अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के बड़े भाई विजय अग्रवाल द्वारा समर्थकों के साथ लखनपुर थाने में घुसकर प्रशिक्षु डीएसपी को देख लेने की धमकी देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में कांग्रेस हमलावर हो चुकी है। कांग्रेस का कहना है कि पुलिस और प्रशासन की व्यवस्था को हाथ में लेने की जिस प्रकार कोशिश की जा रही है वह उचित नहीं है। इंटरनेट मीडिया में अलग-अलग तीन वीडियो प्रसारित हुए हैं। इनमें से एक वीडियो में भाजपा नेता यह बोलते सुने और देखे जा सकते हैं कि फलां व्यक्ति भाजपा का कार्यकर्ता है इसलिए उसे छोड़ दिया जाए। पूरा विवाद अमेरा कोयला खदान में डकैती से जुड़ा हुआ है। डकैती के आरोप पर हुई गिरफ्तारी का विरोध करने विधायक के भाई ने समर्थकों के साथ थाने में घुसकर दबाब बनाने की कोशिश की थी हालांकि पुलिस ने उनकी मांग को विधि विरुद्ध बताते हुए कार्रवाई को सही ठहराया था। खबर है कि प्रशिक्षु डीएसपी बतौर थाना प्रभारी लखनपुर में पदस्थ थे। प्रशिक्षण का समय पूरा हो गया था इसलिए उन्हें वापस बुलाया गया है लेकिन भाजपाई भी इसे अपनी जीत बताकर कोयला चोरी के लिए बदनाम क्षेत्र में प्रचारित कर रही है कि उनके विरोध के बाद ही प्रशिक्षु डीएसपी को हटाया गया है।
दुर्भाग्यजनक स्थिति,लोग व्यवस्था को हाथ में लेना चाह रहे : सिंहदेव
विधायक के भाई का भीड़ के साथ थाने में घुसकर धमकी और पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी का वीडियो सामने आने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने बयान जारी कर कहा कि एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति लखनपुर थाने में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहा है।दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। यह देख कर दुख हुआ कि प्रशासन की व्यवस्था लोग अपने हाथ में लेना चाह रहे हैं जिससे कानून की स्थिति बिगड़ती है। इस स्थिति में कानून व्यवस्था को कायम रखने में मुश्किल होती है। ये कैसे हुआ, क्यों हुआ और क्या ऐसा होना चाहिये, यह मै नागरिकों के विवेक पर छोडता हूं। नागरिकों को लखनपुर थाना का वीडियो देखना चाहिए और सोचना चाहिए कि इस मामले में कैसे शासन और प्रशासन को कदम उठाना चाहिए। पूरी घटना दुर्भाग्यजनक है। ऐसा नहीं होना चाहिए और सबको संयम रखकर व्यवहार करना चाहिए।
सत्ताधारी लोग दबाब बना रहे पुलिस अधिकारियों पर : कांग्रेस
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालकृष्ण पाठक, अजय अग्रवाल, डा जेपी श्रीवास्तव, शफी अहमद, द्वितेन्द्र मिश्रा,डा अजय तिर्की, राकेश गुप्ता, हेमंत सिन्हा एवं विनय शर्मा ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि भाजपा की सरकार आने के साथ ही अचानक से सरगुजा संभाग में आपराधिक घटनाओं की बाढ आ गई है। जनप्रतिनिधियों के रिश्तेदार पुलिस के ईमानदार अधिकारियों पर अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कारवाई के विरोध में निर्लज्जता से खुलेआम दबाव बना रहे हैं और रातों रात उनके तबादले करवा रहे हैं। आम नागरिक भयाक्रांत है कि कब किधर से युवाओं का गैंग उनपर हमले कर दें। नागरिक भयभीत हैं अपने नौनिहालों को लेकर कि कहीं कोई अपराधी उनका फिरौती के लिये अपहरण कर प्रतापपुर जैसी घटना को अंजाम न दे दे। प्रशासन और कानून तो वही है जो कि भाजपा के शासन में आने के पहले मौजूद था, फिर अचानक से भाजपा के शासन में आने के बाद ऐसा क्या हुआ कि चारों ओर दहशत का माहौल है। क्या लखनपुर थाने में जो हुआ इस प्रकार के तथ्य तो नहीं है कि एक कर्तव्य परायण अधिकारी को उसकी ड्यूटी करने पर जनप्रतिनिधी के रिश्तेदार उस अधिकारी के साथ गाली-गलौज करते हैं और अपराधियों को छोडने का दबाव बनाते हैं। प्रतापपुर में एक मासूम की फिरौती और हत्याकांड में शामिल व्यक्ति के तथाकथित रुप से इंटरनेट मीडिया पर मौजूद साक्ष्यों के आधार पर पता चलता है कि वो सत्ताधारी दल के युवा संगठन से जुडा हुआ है। लखनपुर कांड में जनप्रतिनिधी के रिश्तेदार जिन लोगों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं, बताया जाता है कि वे उनके ही कर्मचारी हैं, और कोयला चोरी का काम करते हैं। ये वे तथ्य हैं जो बताते हैं कि सत्ताधारी दल के लोग ही अपराध को संरक्षण दे रहे हैं। कांग्रेस ने अपने शासनकाल में पूरे सरगुजा संभाग को अपराध मुक्त रखा था। भाजपा का मौजूदा शासन में फिर से दहशत और जंगलराज व्याप्त होता जा रहा है।
युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
डकैती के आरोपित भाजपा कार्यकर्ता को छुड़ाने के लिए विधायक के भाई द्वारा प्रशिक्षु डीएसपी से दुर्व्यवहार और धमकी के मामले में आरोपित भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष विकल झा के नेतृत्व में युवक कांग्रेसियों ने पुलिस अधीक्षक को को ज्ञापन सौंप कर कहा कि इंटरनेट मीडिया में प्रसारित वीडियो में लखनपुर थाना में घुसकर विधायक राजेश अग्रवाल के बड़े भाई भाजपा नेता विजय अग्रवाल प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक जो कि लखनपुर थाना प्रभारी भी थे, उनसे दुर्व्यवहार करते, धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं। विधायक के भाई अमेरा खदान में डकैती के आरोपी भाजपा कार्यकर्ता को छुड़ाने के लिए पुलिस पर दबाव बना पुलिस कर्मियों को शासकीय और पदीय दायित्व का निर्वहन करने से रोक रहे थे।समाचार माध्यमो से यह भी पता चला कि पुलिस कर्मियों से दुर्व्यवहार करने वालों पर कानूनी कार्रवाई न कर प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक को ही थाना प्रभारी के पद से हटा दिया गया है। इस तरह के कृत्य सेअपराधियो का मनोबल बढ़ा है।
युवक कांग्रेसियों ने विधायक के भाई पर कानून सम्मत कार्यवाही की मांग की है। जल्द कार्यवाही न होने पर युंकइयों ने बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वालो में आशीष वर्मा, दिनेश शर्मा, रजनीश सिंह,उत्तम राजवाड़े,अविनाश ठाकुर, विकास केशरी,आकाश अग्रहरि, हिमांशु अग्रवाल,सतीश घोष,केदार यादव सहित युवक कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।