अंबिकापुर (नईदुनिया न्यूज)। अंबिकापुर - दुर्ग एक्सप्रेस 18241/ 18242 तथा अंबिकापुर - शहडोल ट्रेन 18756/18755 ट्रेन अब कुछ दिनों के बाद नागपुर एवं उदलकछार स्टेशन पर रुकेगी। इसकी स्वीकृति रेलवे बोर्ड ने दे दी है। रेलवे संबंधी सरगुजा संसदीय क्षेत्र की मांगों के संदर्भ में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने रेल मंत्री से मुलाकात की । रेलमंत्री से चर्चा कर उक्त दोनों ट्रेनों यात्री ट्रेनों का ठहराव (स्टॉपेज) कोरिया मनेद्रगढ़ जिला के अंतर्गत आने वाले स्टेशन नागपुर एवं उदल कछार में करने हेतु रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से सार्थक चर्चा किया जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए संबंधित को रेल मंत्री ने दिशा निर्देश जारी किया ।
परिणाम स्वरूप इन दोनों स्टेशनों पर अंबिकापुर - शहडोल एक्सप्रेस एवं अंबिकापुर- दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित हो गया है जिसका आदेश भी रेलवे बोर्ड ने तुरंत पारित कर दिया. ज्ञात हो की कोरोना के बाद प्रारंभ हुई गाड़ियों का स्टॉपेज इन छोटे स्टेशनों से बंद कर दिया गया था जिस कारण कोरिया जिले तथा मनेद्रगढ़ जिले के लोग ट्रेन की सुविधा से वंचित हो गए थे लेकिन फिर से उन्हें यह सुविधा केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के प्रयास से मिलने लगा है।
केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने इसके साथ ही अंबिकापुर - हजरत निजामुद्दीन ट्रेन को दो दिवस चलाने तथा ट्रेन आन डिमांड को समाप्त करने, कोरोना के समय से जो स्टॉपेज ठहराव बंद किए गए हैं उन्हें प्रारंभ करने, अंबिकापुर से इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन प्रारंभ करने, ऊर्जा कॉरिडोर से संकल्पित सभी कार्यों को यथाशीघ्र पूरा करने, अंबिकापुर से बरवाडीह तथा अंबिकापुर से रेणुकूट रेल मार्ग के कार्य के संबंध में महत्वपूर्ण विषयों पर स्मरण कराया।इन सभी बिंदुओं पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यथाशीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।