अंबिकापुर । संभाग मुख्यालय अंबिकापुर से आने-जाने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री लंबे समय से परेशान हैं और इसका समाधान होता भी नजर नहीं आ रहा है। गुरूवार को भी अंबिकापुर से अनूपपुर जाने वाली मेमू ट्रेन को बिना कारण करंजी स्टेशन में करीब दो घंटे तक रोक दिया गया। इससे उन यात्रियों को ज्यादा परेशानी हुई जो अनूपपुर से दूसरी ट्रेन पकड़ आगे की यात्रा करने वाले थे। ऐसे यात्रियों की ट्रेन भी छूट गई। इसे लेकर यात्रियों ने रेलवे प्रबंधन के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई। बताया गया कि शिवप्रसादनगर व सूरजपुर रोड से मालगाड़ियों को पहले छोड़ने के चक्कर में यात्री ट्रेन को घंटों रोक दिया गया। दोपहर करीब 12.30 बजे अंबिकापुर से अनूपपुर के लिए मेमू ट्रेन अपने निर्धारित समय पर रवाना हुई। डेढ़ बजे के आसपास यह ट्रेन करंजी स्टेशन पहुंची। इसके बाद यह करीब दो घंटे तक स्टेशन के बाहर खड़ी रही। काफी देर बाद ट्रेन मेंे सवार लोग जब इसकी जानकारी लेने स्टेशन पहंुचे तो उन्हें सही जानकारी भी नहीं मिली। इधर ट्रेन में सवार लोगों के अलावा सूरजपुर एवं शिवप्रसादनगर स्टेशन में सवार यात्रियों को दो घंटे तक मेमू ट्रेन का इंतजार करना पड़ा। दो घंटे बाद इस ट्रेन को आगे रवाना किया गया। इस चक्कर में कई यात्रियांे की आगे की ट्रेन छूट गई।