अंबिकापुर। इंटरनेट मीडिया पर सफेद और काले रंग के भालू के दो बच्चों की तस्वीर तेजी से प्रसारित हो रही है। इसे हसदेव अरण्य क्षेत्र से जोड़कर प्रचारित किया जा रहा है। सरगुजा के मुख्य वन संरक्षक नावेद सुजाउद्दीन ने प्रसारित हो रही तस्वीर को लेकर स्पष्ट किया है कि यह कोरिया वनमण्डल का है। बच्चों को जन्म देने के बाद मादा भालू कहीं चली गई है। दोनों को विशेष निगरानी में रखा गया है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में मादा भालू से मिलाने का प्रयास जारी है यदि इसमें सफलता नही मिली तो कानन पेंडारी भेजने पर भी विचार किया जा रहा है। इधर सूरजपुर जिले के प्रेमनगर वन परिक्षेत्र के ग्राम पार्वतीपुर में जंगल से लगे एक खाली कच्चे मकान में भालू ने बच्चों को जन्म दिया है। इसका पता बुधवार सुबह चला। महिला उस घर के बगल से गुजर रही थी। घर के भीतर से आवाज आने पर उसने गांव वालों को जानकारी दी। गांव वालों ने सतर्कता के साथ छप्पर में चढ़ कर जब खपड़ा हटाना शुरू किया तो अचानक भालू कमरे से बाहर निकल कर भाग गया। कमरे के भीतर भालू के दो बच्चे थे। गांववालों ने बताया कि भालू का आना-जाना लगा हुआ है। वे भी भालू के दोनों बच्चों पर नजर रखे हुए हैं। यह क्षेत्र भालुओं के विचरण का है। पहले भी ऐसा हो चुका है। वन विभाग को सूचना दे दी गई है।
शराब में मिलावट,आबकारी उपनिरीक्षक निलंबित,चार कर्मचारी बर्खास्त
अंबिकापुर। अंबिकापुर के बौरीपारा गाड़ाघाट स्थित शराब दुकान में मिलावट का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होने के बाद आबकारी उपनिरीक्षक सौरभ साहू को निलंबित कर दिया गया है। चार कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है।आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ ने उक्त कार्रवाई की है।
अंबिकापुर शहर के गाड़ाघाट स्थित शराब दुकान के कर्मचारियों द्वारा मिलावट करते वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था।कलेक्टर कुंदन कुमार ने भी प्रकरण को गंभीरता से लिया था।उनके निर्देश पर भी जांच चल रही थी।यह वीडियो वहीं के एक निष्कासित कर्मचारी ने प्रसारित किया था। इधर आबकारी आयुक्त महादेव राव कावरे ने उपायुक्त आबकारी संभागीय उडऩदस्ता सरगुजा से जांच कराई थी। जांच में शराब में मिलावटी संबंधी वीडियो विदेशी मदिरा दुकान बौरीपारा अंबिकापुर का पाया गया।आबकारी आयुक्त ने वीडियो में दिख रहे शराब विक्रयकर्ता बृज बिहारी गुप्ता, विजय नंद राजवाड़े, मल्टीपर्पस वर्कर सुरेश कुमार राजवाड़े व सुरक्षा गार्ड रामसेवक तिर्की के विरुद्ध ब्लैक लिस्टेड की कार्रवाई करते हुए नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।वहीं दुकान के प्रभारी अधिकारी सौरभ साहू उप निरीक्षक आबकारी को कार्य में लापरवाही पाए जाने पर निलंबित कर दिया है।