अंबिकापुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की "परीक्षा पे चर्चा 2020’ कार्यक्रम 20 जनवरी को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ से 20 बच्चों का चयन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हुआ है। सरगुजा जिले से शासकीय मल्टीपरपज हायर सेकेंडरी स्कूल अंबिकापुर के छात्र आशुतोष भारती और होली क्रॉस सीनियर सेकेंडरी कान्वेंट स्कूल अंबिकापुर में अध्ययनरत कक्षा नौवीं की छात्रा अदिति सिंह भी इसमें शामिल होगी। इसके अलवा बलरामपुर जिले से एकमात्र छात्रा डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल भंवर माल रामानुजगंज की सुहानी प्रजापति कक्षा 9वी का चयन किया गया है।
उत्तरी छत्तीसगढ़ के सरगुजा और बलरामपुर जिले से तीन छात्र प्रधानमंत्री की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। अंबिकापुर मल्टीपरपज एकमात्र सरकारी स्कूल है जहां के आशुतोष भारती को शामिल होने का मौका मिला है। शेष सभी छात्र निजी स्कूलों से संबंधित है।
मल्टीपरपज स्कूल के प्राचार्य एचके जायसवाल सहित स्कूल परिवार इसको लेकर काफी खुश हैं। होली क्रॉस सीनियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा अदिति के चयन से भी स्कूल परिवार काफी खुश व उत्साहित है।
जिला शिक्षा अधिकारी आईपी गुप्ता ने इन दोनों बच्चों के साथ बलरामपुर जिले की एक छात्रा के चयन पर खुशी जाहिर की है।उन्होंने तीनों बच्चों को प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने पर शुभकामनाएं दी है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने गुप्ता ने कहा है कि यह छात्र वापस लौटने पर इनसे हुई चर्चा की जानकारी अपने सहपाठियों को देंगे जिससे उनका भी मनोबल बढ़ेगा।
गौरतलब है कि पिछले कुछ साल से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा से पूर्व देशभर के छात्रों से परीक्षा पे चर्चा करते हैं और सफलता के टिप्स देते हैं। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी होता है। स्कूलों में टेलीविजन व रेडियो के जरिये सुनाया जाता है। इस बार सरगुजा, बलरामपुर जिले के तीन बच्चों को टेलीविजन पर सीधे देखा जा सकेगा।