नईदुनिया प्रतिनिधि, अंबिकापुर : उत्तर छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर भी देश के हवाई नक्शे में स्थापित हो गया है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से अंबिकापुर के दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। दरिमा एयरपोर्ट परिसर में इस एतिहासिक पल का साक्षी बनने हजारों की भीड़ जमा थी। राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित राज्य सरकार के मंत्री , विधायकों की उपस्थिति में दरिमा एयरपोर्ट का उद्घाटन सरगुजिहा गीत- संगीत की मनोहारी प्रस्तुति के बीच पूरा उल्लासपूर्वक किया गया।
लंबी प्रतीक्षा के बाद रविवार को अंबिकापुर के मां महामाया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जाना था। इसके लिए सुबह से ही दरिमा सहित आसपास के क्षेत्र में उल्लास का माहौल था। दोपहर दो बजे से कार्यक्रम प्रस्तावित था। उसके पहले से ही बड़ी संख्या में लोग आयोजन स्थल पर पहुंच चुके थे।कार्यक्रम आरंभ हो जाने के बाद भी आसपास के गांव तथा अंबिकापुर शहर से लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी था। राज्य सरकार के प्लेन और हेलीकॉप्टर से राज्यपाल, मुख्यमंत्री के साथ अन्य अतिथियों के आगमन पर आत्मीय स्वागत किया गया। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट परिसर का भ्रमण कर उपलब्ध सुविधाओं संसाधनों की जानकारी ली। तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम आरंभ हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी से शाम चार बजे वर्चुअल माध्यम से जुड़ना था। इसके पहले ही स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में उद्बोधन संपन्न करा लिया गया था।
विकास की नई उड़ान तय करेगा सरगुजा : राज्यपाल
राज्यपाल रमेन डेका ने मां महामाया एयरपोर्ट के लोकार्पण अवसर पर कहा कि आज का दिन सरगुजा अंचल के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, मां महामाया एयरपोर्ट के प्रारंभ होने से इस अंचल में विकास के नए आयाम खुलेंगे। एयरपोर्ट के माध्यम से सरगुजा क्षेत्र के नागरिकों और उद्योगपतियों के लिये एक बेहतर एयर कनेक्टिविटी स्थापित होगा। बस्तर के बाद सरगुजा प्रदेश का दूसरा बड़ा आदिवासी बहुल क्षेत्र है, जहां यह सुविधा प्रारंभ हो रही है। उन्होंने कहा कि यह उड़ान छत्तीसगढ़ को विकास की नई ऊंचाईयों की ओर ले जाएगी। सरगुजा, प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे देश में विकास की एक नई उड़ान तय करेगा।
सरगुजा के सपनों की उड़ान है दरिमा एयरपोर्ट का उद्घाटन : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मां महामाया एयरपोर्ट का लोकार्पण कर आदिवासी बहुल सरगुजा अंचल में विकास के एक नये युग की शुरूआत की है। यह एयरपोर्ट सरगुजा के लोगों के सपनों से जुड़ा हुआ है। यहां के लोग वर्षों से सपना देखते आए हैं कि यह आदिवासी अंचल भी एयर कनेक्टिविटी के जरिए देश के शेष हिस्से से जुड़ेगा। उनके इस सपने के पूरा होने का समय आ चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप देश में हवाई चप्पल पहनने वालों का हवाई जहाज के सफर का सपना साकार हो रहा है।
अभी नियमित विमान सेवा की तिथि तय नहीं
अंबिकापुर के मां महामाया एयरपोर्ट से फ्लाई बिग और एलाइंस एयर कंपनी निकट भविष्य में विमान सेवा उपलब्ध कराएगी। फ्लाई बिग कंपनी 19 सीटर तथा एलाइंस एयर कंपनी 72 सीटर विमान सेवा उपलब्ध कराएगी। इसकी तिथि अभी तय नहीं है। बिलासपुर से वर्तमान में जिन शहरों के लिए विमान सेवा उपलब्ध है ,वह सुविधा अंबिकापुर एयरपोर्ट से कनेक्टिंग फ्लाइट के रूप में प्रस्तावित है। अभी यहां से नियमित विमान की तारीख तय नहीं है।
दो प्लेन और एक हेलीकाप्टर उतरा एयरपोर्ट पर
मां महामाया एयरपोर्ट के उद्घाटन अवसर पर दो प्लेन और एक हेलीकाप्टर उतरा। इन दोनों प्लेन से राज्यपाल,मुख्यमंत्री के साथ अन्य विशिष्टजन पहुंचे। रात में उड़ान भरने की सुविधा नहीं होने के कारण उद्घाटन समारोह जारी रहने के दौरान ही राज्यपाल रमेन डेका को साथ लेकर प्लेन यहां से राजधानी रायपुर के लिए रवाना हो गया।
सांसद ने कहा - यही है डबल इंजिन की सरकार
सांसद चिंतामणि महाराज ने कहा कि अंबिकापुर से वायु सेवा की बेहतरीन सुविधा प्राप्त हो इसके लिए हमारी डबल इंजिन की सरकार ने बहुत प्रयास किया है। आज अंबिकापुर में वायु सेवा शुरू होने से, प्रदेश में दक्षिण से उत्तर तक चार क्रियाशील एयरपोर्ट हो जाएंगे। सरगुजा ने दशकों तक पिछड़ापन का दंश सहा है। अब यह डबल इंजिन के विकास की राजनीति भी देख रहा है। कभी प्रदेश का छोटा और पिछड़ा कहे जाने वाले इस क्षेत्र में अब विकास को और गति मिल रही है। यहां से हवाई सेवा शुरू होने की खुशी पूरा सरगुजा महसूस कर रहा है।अब हमारी आस्था, शिक्षा ऊर्जा, स्वास्थ्य, पर्यटन, व्यापार, कारोबार को और बल मिलने वाला है। 72 सीटर विमान के सफल परीक्षण के बाद नियमित उड़ान के लिये लोगों की उम्मीदें बढ़ गयी है।
मंत्रियों ने कहा - प्रधानमंत्री की दूरगामी सोच का परिणाम
कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने सरगुजा जैसे क्षेत्र से विमान सेवा की शुरुआत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरगामी सोच का परिणाम बताया। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास का बहुत बड़ा दिन अंबिकापुर की धरती पर आयोजित किया जा रहा है। एयरपोर्ट का उद्घाटन विकसित और समृद्ध छत्तीसगढ़ की दिशा में एक और बड़ा कदम है।केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा कि कई दशकों का सपना साकार हो रहा है।केंद्र सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ के विकास में लगातार सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार सपनों को साकार करने वाली सरकार है। कार्यक्रम का संचालन राकेश मिश्रा व संगीता तिवारी ने किया।
प्लेन को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम टल गया
दरिमा एयरपोर्ट के उद्घाटन की तैयारी भव्य रूप से की गई थी। समूचे एयरपोर्ट परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। शासकीय विमान के अलावा एक और प्लेन एयरपोर्ट पर उतरा था। एक हेलिकॉप्टर भी आया था। निर्धारित समय पर कार्यक्रम संपन्न हो जाने की स्थिति में एक प्लेन को हरी झंडी दिखाकर रायपुर के लिए रवाना करने का कार्यक्रम निर्धारित था। उद्घाटन समारोह में विलंब होने तथा दरिमा से रात में उड़ान भरने की सुविधा नहीं हो पाने के कारण यह कार्यक्रम स्थगित करना पड़ गया।राज्यपाल को लेकर शासकीय विमान दरिमा से रवाना हुआ। उसके कुछ देर बाद ही दूसरा प्लेन भी यहां से रवाना हो गया।