
नईदुनिया प्रतिनिधि अंबिकापुर। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाओं में गड़बड़ी रुकने का नाम नहीं ले रही है। पाठ्यक्रम के बाहर से प्रश्न पूछे जाने की समस्या का निराकरण अभी हुआ भी नहीं था कि एक और नया मामला सामने आ गया। सोमवार को बीकाम अंतिम वर्ष का मैनेजमेंट अकाउंटिंग विषय की परीक्षा अचानक स्थगित कर दी गई। परीक्षा आरंभ होने के निर्धारित समय से 25 मिनट पहले विश्वविद्यालय प्रबंधन ने यह सूचना जारी की। परीक्षार्थियों के बीच यह हल्ला उड़ा की प्रश्न पत्र लीक हो गया है इसलिए प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है। प्रश्न पत्र लीक होने जैसे गंभीर शिकायतों की नईदुनिया ने पड़ताल की तो पता चला कि बीकॉम अंतिम वर्ष मैनेजमेंट एकाउंटिंग का प्रश्न पत्र कोड एम 324 था।
इस कोड नंबर से पूर्व में अन्य विषय की परीक्षा में प्रश्न पत्र परीक्षार्थियों को वितरित किया जा चुका था इसलिए विश्वविद्यालय ने आनन-फानन में परीक्षा स्थगित कर दी। पहले जारी अधिसूचना में उक्त विषय की परीक्षा की तिथि पृथक से घोषित करने की जानकारी दी गई। कुछ देर बाद प्रबंधन ने नई अधिसूचना जारी की जिसमें सोमवार को स्थगित बीकाम अंतिम वर्ष की मैनेजमेंट एकाउंटिंग की परीक्षा 19 अप्रैल को दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक आयोजित करने की जानकारी दी गई है। इस पूरे मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन ने समय पूर्व गडवड़ी को पकड़ जरूर लिया था लेकिन कई केंद्र ऐसे थे जहां समय पर सूचना नहीं पहुंच सकी थी। व्हाट्सअप संदेश के माध्यम से भी सूचना दी गई थी लेकिन परीक्षा आयोजन की तैयारी में लगे कई कालेज प्रबंधनों ने यह संदेश नहीं देखा था। प्रश्न पत्र वितरण की तैयारी थी ठीक उसी समय परीक्षा स्थगित हो जाने की जानकारी मिलने पर परीक्षार्थियों को अवगत कराया गया। परीक्षार्थियों ने प्रबंधन की कार्यशैली पर नाराजगी जताई है।
निराश होकर वापस लौटना पड़ा परीक्षार्थियों को
सोमवार को दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक बीकाम अंतिम वर्ष के मैनेजमेंट एकाउंटिंग विषय की परीक्षा थी। अधिकांश परीक्षार्थी केंद्रों में पहुंच चुके थे। कई परीक्षार्थी तो अपने - अपने सीट पर बैठ चुके थे। इसी बीच केंद्रों में परीक्षा स्थगित हो जाने की जानकारी पहुंची। दूर-दराज से भी परीक्षार्थी पूरी तैयारी के साथ परीक्षा देने आए थे। परीक्षा स्थगित हो जाने की जानकारी मिलते ही उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा। लंबी दूरी तय कर पहुंचे परीक्षार्थियों को किराया खर्च करना पड़ा लेकिन इसकी उपयोगिता नहीं रह गई।
छात्र हित में करेंगे उग्र आंदोलन
एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव व छात्र नेता हिमांशु जायसवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय के द्वारा बीकॉम अंतिम की मैनेजमेंट अकाउंट की परीक्षा सोमवार को अचानक रद्द कर दिया गया। प्रबंधन से जानकारी लिया गया तो जानकारी दी गई कि तकनीकी कारणों से यह निर्णय लेना पड़ा है। उन्होंने कहा कि आखिर क्या कारण है कि अनन फानन में परीक्षा रद्द किया गया जबकि समय सारिणी पहले से घोषित था। हमने कुलसचिव से चर्चा की किंतु छात्रहित में उचित जवाब नहीं मिला। पूर्व में भी पाठ्यक्रम से बाहर का प्रश्न पूछा गया था, ऐसे गलतियो को सुधारने के लिए कई बार अवगत कराया गया लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है। विश्वविद्यालय प्रबंधन से अगर ऐसी त्रुटि फिर हुई तो छात्रहित में बड़ा विरोध होगा और तालाबंदी की जाएगी।
जानिए क्या होता है प्रश्न पत्र कोड
विश्वविद्यालय की परीक्षा में प्रश्न पत्र कोड, विषय या पाठ्यक्रम कोड होता है। कोड नंबर से ही संबंधित विषय के प्रश्न पत्र निर्धारित होते हैं। परीक्षा प्रक्रिया के अनुसार प्रश्न पत्र कवर पर प्रविष्टियों की तुलना की जाती है और सुनिश्चित किया जाता है कि प्रविष्टियां सही हैं।परीक्षा में बैठने वाले सभी परीक्षार्थियों को एक ही उत्तर पुस्तिका में अपने प्रश्न-पत्र को हल करके जवाब लिखना होता है,इस परीक्षा में नई उत्तर पुस्तिका में परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र का नाम भी अनिवार्य रूप से लिखना होता है।साथ ही परीक्षा केंद्र क्रमांक भी लिखना ज़रूरी है।
इनका कहना
परीक्षा आरंभ होने से पहले ही प्रश्न पत्र में कोड नंबर की गड़बड़ी पकड़ में आ गई। जिस कोड नंबर का प्रश्न पत्र पूर्व की परीक्षा में वितरित किया जा चुका था वही कोड नंबर सोमवार को बीकाम अंतिम मैनेजमेंट एकाउंटिंग प्रश्न पत्र में अंकित था। इसलिए प्रबंधन ने परीक्षा स्थगित कर नई तारीख घोषित कर दी है। प्रश्न पत्र प्रिंटिंग करने वाली फर्म का भुगतान रोका जाएगा। परीक्षार्थियों को कोई नुकसान नहीं है। पूर्व में एक विषय की परीक्षा में एक प्रश्न , पाठ्यक्रम से बाहर का पूछे जाने की शिकायत मिली थी उस पर प्रबंधन ने परक्षार्थियों के हित में निर्णय ले लिया है।
डा एसपी त्रिपाठी
कुलसचिव , संत गहिरा गुरु विश्विद्यालय अंबिकापुर