अंबिकापुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर की खस्ताहाल सड़कें यहां की स्वच्छता में खलल डाल रहीं हैं। शहर के कई प्रमुख मागोर् की साफ-सफाई तो हर रोज हो रही पर टूटी सड़कों से उड़ रही धूल से नागरिक मुसीबत में हैं। नगर निगम ने शहर की खस्ताहाल सड़कों के निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है पर लंबा समय बीत जाने के बाद भी सड़कों की हालत सुधारने राशि स्वीकृत नहीं हो रही। विपक्ष भी खस्ता हालत सड़कों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर चुका है। नगर निगम हर बार सड़कों के मरम्मत का दावा करता रहा है पर मरम्मत अब तक नहीं हो हो पाई है। शहर की प्रमुख सड़कों की हालत अत्यंत दयनीय हो चुकी है। सर्वाधिक खस्ताहाल स्थिति आकाशवाणी चौक से नवापारा क्षेत्र की है, वही चांदनी चौक से घुटरापारा खैरबार सड़क की है। पिछले साल इन खस्ताहाल सड़कों की पैच रिपेयरिंग कराई गई थी पर कुछ दिनों में ही सड़क के जस की तस हो गई। खस्ताहाल सड़क को लेकर नागरिकों का गुस्सा भी अब फूटने लगा है। इंटरनेट मीडिया पर हर रोज नगर निगम को लोग कोस रहे हैं। नगर निगम राशि न होने का रोना रो रहा है।
इसलिए टूटी घुटरापारा की सड़क-
चांदनी चौक से घुटरापारा होते हुए नगर निगम सीमा तक की सड़क को नगर निगम ने गत वर्ष पैच रिपेयरिंग कराया था। रिपेयरिंग कराते ही अमृत मिशन का काम शुरू हुआ और खोदाई के बाद पाइप लाइन डालने के बाद सड़क को मजबूती से रिपेयरिंग नहीं कराया गया। रिपेरिंग भी घटिया होने के कारण कुछ दिनों में ही सड़क टूट गई। इसके बाद एक माह पूर्व घुटरापारा सनराइज स्कूल के समीप एक खाली भूमि को पाटने के चर में भूमि स्वामियों ने बड़ी संख्या में ट्रैक्टर लगा दिया और कई दिनों तक दौड़ाते रहे, इस कारण भी रिपेयरिंग पूरी तरह खत्म हो गई। नगर निगम को इसकी जानकारी थी ।इसके बाद भी ट्रैक्टरों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई न ही भूमि स्वामी से पूछताछ की गई।
हर बार प्रभारी मंत्री देते हैं गोल-मोल जवाब-
शहर की खस्ताहाल सड़कों को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री व नगरी प्रशासन मंत्री डा. शिव डहरिया से हर बार प्रेस कांफ्रेंस में सवाल पूछा जाता है। हर बार उनका जवाब गोलमोल आता है । 26 जनवरी को यहां पहुंचे प्रभारी मंत्री से पत्रकारों ने पूछा-शहर की सड़के कब बनेगी॥? तो उन्होंने कहा पांच करोड़ की हमने स्वीकृति दे दी है। जबकि निगम के जनप्रतिनिधियों का कहना है अभी राशि स्वीकृत नहीं हुई है।
इन सड़कों की हालत बेहद खराब-
0 आकाशवाणी चौक से नवापारा तक।
0 चांदनी चौक से घुटरापारा राजपूत होटल तक।
0 संगम चौक से ब्रम्हपारा मार्ग।
0 जिला अस्पताल मार्ग।
0 सत्तीपारा बाईपास मार्ग।
0 बरेजपारा मार्ग।
0 संगम गली विजय मार्ग।
0 देवीगंज मार्ग।
0 नगर निगम प्रशासनिक भवन चौक से चौपाटी तक।
0 प्रतीक्षा बस स्टैंड स्थित महाराज एमएस सिंहदेव चौक।
अब तो लोग कहने लगे हैं जानबूझकर राशि नहीं दे रहे-
अब तो शहर में इस बात की भी चर्चा लोगों के बीच होने लगी है कि प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री टीएस सिंह देव अंबिकापुर के विधायक हैं। इसलिए जानबूझकर अंबिकापुर नगर निगम की उपेक्षा की जा रही है। राशि स्वीकृत नहीं की जा रही है। इस कारण कई काम पेंडिंग पड़े हैं। शहर की सड़कों की हालत सुधारने और कई बड़े कामों के लिए प्रस्ताव गया है पर राशि मंजूर नहीं हो रही। कुछ कामों के लिए राशि मंजूर भी हुई है तो उसमें भी विरोधी अड़ंगा लगा रहे हैं और मामला कोर्ट कचहरी तक पहुंचा रहे हैं।
हम शहर की स्वच्छता के लिए काम कर रहे हैं। निश्चित रूप से सड़कों की हालत ठीक नहीं है। राशि स्वीकृत होते ही सड़कें बनेंगीं। महापौर व अन्य जनप्रतिनिधि राशि स्वीकृत कराने प्रयासरत हैं।
के. विजय दयाराम, आयुक्त, नगर निगम।