Ambikapur News:हाइड्रा वाहन की टक्कर से दो गाय की मौत, चक्काजाम
मंगलवार की रात तिलसिवां मंदिर व रिंग रोड के समीप हाइड्रा क्रेन चालक द्वारा दो गाय को कुचल देने तथा एक गाय को घायल कर देने के मामले को लेकर बजरंग दल एवं हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाते हुए चक्का जाम कर दिया। पुलिस समझाइश् के बाद
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Wed, 23 Aug 2023 10:08:47 PM (IST)
Updated Date: Wed, 23 Aug 2023 10:08:47 PM (IST)

सूरजपुर । मंगलवार की रात तिलसिवां मंदिर व रिंग रोड के समीप हाइड्रा क्रेन चालक द्वारा दो गाय को कुचल देने तथा एक गाय को घायल कर देने के मामले को लेकर बजरंग दल एवं हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाते हुए चक्का जाम कर दिया। पुलिस समझाइश् के बाद मामला शांत हुआ। हंगामा के बाद पुलिस ने क्रेन चालक के विरुद्ध धारा 279, 429 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
मामले की रिपोर्ट बजरंग दल के नगर संयोजक अनुज साहू ने कोतवाली थाना में दर्ज कराई है। बताया गया कि मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे विश्रामपुर तरफ से सूरजपुर की ओर आ रही हाइड्रा क्रेन के चालक द्वारा तिलसिवां मंदिर के समीप आदित्य होटल के सामने हाईवे पर बैठे गो वंश व रिंग रोड के समीप मवेशी को कुचल दिया। दो गायों की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के बाद लोगों के चिल्लाने पर क्रेन चालक फरार हो गया। घटना की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस के मौके पर नहीं पहुंचने पर एसपी समेत आला अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दी गई। इधर नगर पालिका प्रशासन एवं पशु विभाग को भी जानकारी दिए जाने के बावजूद विलंब होने से नाराज बजरंग दल एवं हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए हाईवे पर चक्का जाम कर दिया।
इस दौरान मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे कोतवाली निरीक्षक लक्ष्मण सिंह ध्रुव ने नाराज लोगों को समझा कर चक्का जाम समाप्त कराया। उसके बाद भी पशु विभाग अथवा नगर पालिका प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा हाईवे पर मृत पड़े गोवंश को उठाने के लिए नहीं पहुंचा। जिससे वहां जमा लोगों ने फिर हंगामा मचाते हुए चक्का जाम कर दिया। जानकारी मिलते ही आला अधिकारी भी वहां पहुंच गए।
काफी समझाइश के बाद देर रात तक कोतवाली थाना में जमा भीड़ में मामले में अपराध दर्ज करने में विलंब होने को लेकर एक बार फिर हंगामा बचाया। उसके बाद कोतवाली पुलिस द्वारा मामले में अज्ञात क्रेन चालक के विरुद्ध धारा 279 429 के तहत अपराध दर्ज किए जाने के बाद मामला शांत हुआ। इधर पुलिस ने क्रेन को भी बरामद कर लिया है। चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन करने वालों में बजरंग दल के नगर संयोजक अनुज साहू समेत पुष्पेंद्र अग्रहरि, पवन अग्रवाल, विकास साहू, विकास अग्रवाल उर्फ चिंटू, रोहित कसेरा शामिल रहे।