बिश्रामपुर(नईदुनिया न्यूज)। उत्कल समाज ने नगर में अपने राज्य ओडिशा का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
बता दें कि एक अप्रैल 1936 को ओडिशा राज्य का गठन हुआ था और इसी दिन को उड़ीसा प्रदेश वासियों द्वारा राज्य स्थापना दिवस (उत्कल दिवस ) के रूप में मनाया जाता है । इसी तारतम्य में शुक्रवार शाम को विश्रामपुर उत्कल समाज के द्वारा अपने समाज के लोगों के साथ धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ उत्कल दिवस का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि पीसी साहू, सुकांति साहू एवं विशिष्ट अतिथि केसी साहू, रश्मिता साहू, विश्वनाथ रेड्डी, केके भोई, मिनी भोई, दीप्ति सवाई, अध्यक्ष श्रीकांत सवाई के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समाज के द्वारा फैंसी ड्रेस कंपटीशन, संगीत प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, विभन्निा् खेल प्रतियोगिता एवं उत्कल दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के बच्चे, महिलाएं एवं वरिष्ठ जनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, साथ ही प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। उत्कल दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से पीसी साहू के द्वारा कहा गया कि उत्कल दिवस उड़ीसा प्रदेश वासियों के लिए गौरव का दिन है और इस प्रकार के आयोजन कर अपने समाज के लोगों को सदैव साथ जोड़कर चलें ताकि जब समाज के लोग एकजुट होंगे तो समाज तो मजबूत होता है, जो देश को उन्निा्त और मजबूती प्रदान करने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन कोषाध्यक्ष विशाल सवाई के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन अध्यक्ष शितीकांत सवाई के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सेनापति प्रधान, प्रदीप त्रिपाठी, सुरेशन सवाई, आदि कांत मिश्रा, संतोष बहरा ,त्रिनाथ देवरी, सुदर्शन सेठी, विशाल सवाई, सूरज शेट्टी, अलंकार नायक ,प्रभाकर सवाई, रजत पात्रो शामिल रहे।