नईदुनिया न्यूज, सूरजपुर: प्रेमनगर इलाके के महोरा गांव में झाड़फूंक कराने आए विंध्यांचल निवासी 50 वर्षीय गोपाल पंडो की उल्टी दस्त से मौत हो गई। महोरा समेत उससे लगे आधा दर्जन गांव में उल्टी दस्त का प्रकोप होने की खबर सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे हरकत में आ गया है। उल्टी दस्त से ग्रसित 20 मरीजों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रेमनगर में उपचार जारी है। वही एक मरीज को मेडिकल कालेज अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है। महोरा और केदारपुर गांव में घर घर सर्वे कराकर पीड़ितों का उपचार किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि प्रेमनगर ब्लाक के महोरा गांव के पंडो बस्ती में उल्टी दस्त फैला है। इसके अलावा केदारपुर समेत विंध्यांचल, वृन्दावन, सरसताल व बलदेवनगर में तीन दिनों से उल्टी दस्त से कई ग्रामीण पीड़ित होने की खबर इंटरनेट मीडिया में वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे के साथ ही प्रशानिक अमला हरकत में आ गया है।
बता दें कि ग्राम विंध्यांचल निवासी गोपाल पंडो पिता सुखराम पंडो 50 वर्ष उल्टी दस्त से पीड़ित होने पर रविवार को अपने भाई व महोरा सरपंच महाबली पंडो के घर झाड़फूंक कराने आया था। जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई। उल्टी दस्त से मौत के बाद मची खलबली के बीच महोरा पंडोपारा समेत उक्त गांवों में उल्टी दस्त से पीड़ित 21 ग्रामीण मरीजों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रेमनगर में भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए केदारपुर निवासी चरण राम पिता दशरू पंडो को जिला चिकित्सालय और फिर वहां से मेडिकल कालेज अंबिकापुर रिफर कर दिया गया है।
अस्पताल में इनका चल रहा इलाज-
उल्टी दस्त से पीड़ित ग्राम महोरा निवासी दिलबसिया पंडो 30 वर्ष, कुंती पंडो 23 वर्ष, शुकवारो पंडो 35 वर्ष, नानबदिया पंडो 15 वर्ष, अनिता पंडो 17 वर्ष, मानबाई पंडो 18 वर्ष, हीरासाय पंडो 41 वर्ष, बसंती मांझी 17 वर्ष अंजनी पंडो आठ वर्ष, मती पंडो 17 वर्ष, दिलेश्वरी पंडो 13 वर्ष, बच्चेलाल बरगाह 35 वर्ष के अलावा ग्राम विंध्यांचल बाई 45 वर्ष, मंगली धनुहार 50 वर्ष, दीपक गोंड़ 22 वर्ष निवासी ग्राम वृंदावन, मनियारो 45 वर्ष निवासी सरसताल, केदारपुर निवासी आलमसाय पंडो 30 वर्ष, हिरामती पंडो 27 वर्ष, अमित पंडो सात वर्ष व ग्राम बलदेवनगर निवासी शुकवारो बाई बिंझिया 55 वर्ष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रेमनगर में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा-
जानकारी मिलने पर रामानुजनगर एसडीएम अजय मोडियम समेत प्रेमनगर बीएमओ डॉ तिलेश्वर सिंह ने स्वास्थ्य अमले के साथ महोरा गांव के पंडो पारा व केदारपुर गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एसडीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य अमले ने घर घर सर्वे शुरू कर दिया है। ग्रामीणों को स्वच्छता पर विशेष ख्याल रखने की समझाइश दी जा रही है। वहीं उल्टी दस्त से पीड़ित मरीज को अस्पताल ले जाया जा रहा है। इधर एसडीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रेमनगर पहुंचकर चिकित्सालय में भर्ती मरीज से मुलाकात कर उनका हाल-चाल भी जाना।
इनका कहना
महोरा के पंडो पारा में उल्टी दस्त का प्रकोप ज्यादा है। केदारपुर गांव में भी उल्टी दस्त से कुछ लोग पीड़ित हैं। इसके अलावा कुछ गांवों में इक्का दुक्का मरीज मिले है। उल्टी दस्त से पीड़ित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा है। इससे एक ग्रामीण की मौत हुई है। एक ग्रामीण को मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है। महोरा व केदारपुर में घर घर सर्वे कराया जा रहा है।
अजय मोडियम एसडीएम रामानुजनगर