Ambikapur News बिहार में मांग बढ़ी तो बलरामपुर जिले में क्रशर संचालकों ने बढ़ा दिए गिट्टी के दाम
बिहार के विभिन्न शहरों में शासकीय और निजी निर्माण के कारण मांग अधिक होने से बलरामपुर- रामानुजगंज जिले में क्रशर संचालकों ने गिट्टी के दाम
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Mon, 19 Jun 2023 04:30:36 PM (IST)
Updated Date: Mon, 19 Jun 2023 04:30:36 PM (IST)

अंबिकापुर। बिहार के विभिन्न शहरों में शासकीय और निजी निर्माण के कारण मांग अधिक होने से बलरामपुर- रामानुजगंज जिले में क्रशर संचालकों ने गिट्टी के दाम अचानक बढ़ा दिए हैं। गिट्टी के दर में 50 फीसद से अधिक वृद्धि होने से विकास व निर्माण के कार्यों पर असर दिखने लगा है। घरेलू व व्यवसायिक निर्माण प्रभावित होने लगे हैं। प्रधानमंत्री आवास का निर्माण तेजी से हो रहा था उनमें भी अब दर बढ़ने का असर दिखने लगा है। निजी एवं शासकीय निर्माण कार्य में भी गिट्टी के दर बढ़ जाने से परेशानी खड़ी हो रही है। जिला प्रशासन को गिट्टी के दर को नियंत्रित किए जाने की आवश्यकता है ताकि प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य शासकीय एवं निजी निर्माण कार्य प्रभावित न हो सके।
गिट्टी का दर मार्च माह के प्रथम सप्ताह तक 18 रुपये सीएफटी था जो जून के अंत तक 23 रुपये सीएफटी कर दिया गया।वही एक सप्ताह से एकाएक 23 रुपये सीएफटी से 30 रुपये सीएफटी कर दिया गया है। अचानक दर में वृद्धि हो जाने से जहां गिट्टी का कार्य करने वाले वाहन मालिक के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है उनके द्वारा पूर्व में कम दर में गिट्टी देने के लिए ग्राहकों से सौदा कर लिया गया था परंतु अब दाम बढ़ जाने के बाद उन्हें दर बढ़ाना पड़ रहा है जिससे ग्राहक एवं गिट्टी लोड करने ट्रक, हाईवा मालिकों के सामने के साथ विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है।
200 ट्रक गिट्टी प्रतिदिन जाती है बिहार
एक ओर जिलेवासियों को जिले की गिट्टी लेना दाम के चलते मुश्किल हो रहा है वही प्रतिदिन 200 से अधिक ट्रक गिट्टी बिहार जा रहा है बिहार के विभिन्न शहरों में मांग अधिक है। अधिक मात्रा में गिट्टी बिहार जाने के कारण क्रेशर संचालकों के द्वारा दर में बेतहाशा वृद्धि कर दी गई। बिहार के आरा, छपरा, दरभंगा, बेगूसराय,बरौनी मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, बक्सर,पटना, मधुबनी समस्तीपुर, जहानाबाद, दाउदनगर सहित अन्य शहरों तक जा रहा है
प्रधानमंत्री आवास होंगे प्रभावित
बलरामपुर - रामानुजगंज जिले में तेजी से प्रधानमंत्री आवास का कार्य चल रहा है , गिट्टी के रेट में जिस प्रकार से वृद्धि हुई है इससे निश्चित रूप से प्रधानमंत्री आवास के कार्य प्रभावित होंगे गिट्टी के रेट के कारण निजी एवं शासकीय कार्यों पर भी प्रभाव पड़ेगा।ऐसा नहीं है कि पहली बार गिट्टी के रेट में इस प्रकार की बेतहाशा वृद्धि हुई है पहले भी क्रशर संचालकों के द्वारा जब गिट्टी के रेट में बेतहाशा वृद्धि कर दी गई थी। इसे जिला प्रशासन के द्वारा गंभीरता से लिया गया था तत्कालीन कलेक्टर अवनीश शरण के द्वारा गिट्टी के दाम नियंत्रित किए गए थे।
अपर कलेक्टर श्याम सिंह पैकरा ने कहा कि आप के माध्यम से पता चला है कि गिट्टी के दाम में वृद्धि हो गई है। गिट्टी के दर में वृद्धि को लेकर क्रशर संचालकों की बैठक लेकर चर्चा की जाएगी। गिट्टी के दाम को नियंत्रित किया जाएगा ताकि जिले में चल रहे प्रधानमंत्री आवास की गति प्रभावित न हो। शासकीय निर्माण के साथ निजी निर्माण कार्यों पर भी कोई प्रभाव ना पड़े इसका ध्यान रखा जाएगा।