शराब के नशे में धुत युवक ने बंद कमरे में लगाई फांसी
बिश्रामपुर । नईदुनिया न्यूज बिश्रामपुर थानांतर्गत ग्राम रामनगर के पतरापारा में बीती रात शराब के नशे में धुत एक युवक ने फांसी लगा ली। मिली जानकारी के अनुसार रामनगर (पतरापारा)निवासी मृतक दशरथ सिंह पिता शिलाख सिंह 28 वर्ष रविवार शाम लगभग चार बजे अत्यधिक शराब के नशे में घर पहुंचा एवं कमरे का दरवाजा बंद कर सो गया। रात में परिजनों द्वारा खाना खाने बुलान
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 02 Oct 2017 11:12:29 PM (IST)
Updated Date: Mon, 02 Oct 2017 11:12:29 PM (IST)
बिश्रामपुर । नईदुनिया न्यूज
बिश्रामपुर थानांतर्गत ग्राम रामनगर के पतरापारा में बीती रात शराब के नशे में धुत एक युवक ने फांसी लगा ली। मिली जानकारी के अनुसार रामनगर (पतरापारा)निवासी मृतक दशरथ सिंह पिता शिलाख सिंह 28 वर्ष रविवार शाम लगभग चार बजे अत्यधिक शराब के नशे में घर पहुंचा एवं कमरे का दरवाजा बंद कर सो गया। रात में परिजनों द्वारा खाना खाने बुलाने पर उसने दरवाजा नहीं खोला। वहीं सोमवार सुबह करीब 6-7 बजे उसने दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खोलने पर परिजनों ने दूसरे कमरे में सीढ़ी लगाकर झांककर देखा तो युवक का शव फांसी में लटका दिखा। परिजनों ने इसकी सूचना आसपास के लोगों समेत पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच कर शव का पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम कर लिया है।