अंबिकापुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)।
बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ स्थित सेंट्रल बैंक और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की शाखा में चोरी की मंशा से पहुंचे युवकों ने मुखौटा लगा रखा था। सेंट्रल बैंक के सीसी कैमरे में दो युवकों का मुखौटा लगा चेहरा नजर आ रहा है। बैंक प्रबंधन की ओर से सीसी कैमरे का फुटेज पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है।पुलिस लगातार दावा कर रही है कि घटना में शामिल आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें कि बीते सात अगस्त की रात शंकरगढ़ के सेंट्रल बैंक और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की शाखा में चोरी का प्रयास किया गया था।चोरों ने सेंट्रल बैंक के एक ताले को काटने की कोशिश की थी। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के चैनल में लगे एक ताले तथा उसके भीतर शटर में लगे दो ताले को काट दिया था लेकिन कथित रूप से उसी दौरान पुलिस पेट्रोलिंग वाहन के सायरन की आवाज सुनकर आरोपित भाग निकले थे। चोरों ने दोनों बैंक के सीसी कैमरे का तार भी काट दिया था। दो बैंक में एक साथ चोरी के प्रयास की इस घटना के बाद शंकरगढ़ पुलिस लगातार संदेहियों की खोजबीन में लगी हुई है। आसपास के सीसी कैमरों की भी जांच की जा रही है। सेंट्रल बैंक के सीसी कैमरे में घटना का कुछ अंश नजर आ रहा है।इस फुटेज को पुलिस ने जांच के दायरे में रखा है।सेंट्रल बैंक के फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो युवक चेहरे पर मुखौटा लगाए हुए बैंक परिसर में दाखिल होते है। सबसे पहले वे बैंक के सामने लगे बल्ब को उतारते है और वहीं पर लगे सीसी कैमरे के तार को भी काट देते हैं। दूसरे कैमरे के तार को काटते समय चोरी करने आए एक युवक द्वारा अपने मुखोटे को चेहरे से ऊपर उठाने का दृश्य भी साफ नजर आ रहा है। उसी समय संदिग्ध का चेहरा स्पष्ट रूप से कैमरे में नजर आता है। पुलिस द्वारा सीसी कैमरे के फुटेज को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। सीसी फुटेज से आशंका जताई जा रही है कि चोरों को इस बात की जानकारी थी कि बैंक के बाहर सीसी कैमरा लगा हुआ है, यदि वे बिना चेहरा बांधे गए तो उनकी तस्वीर साफ नजर आने लगेगी। जिस तरीके से हलव मुखौटा लगाकर आए थे उससे चोरों के पेशेवर होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। होली त्यौहार के दौरान बच्चे जिस प्रकार के मुखोटे लगाते हैं उसी प्रकार का मुखौटा संदिग्धों ने चेहरे पर लगा रखा था।अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि चोर पहले सेंट्रल बैंक में घुसने का प्रयास किए थे या उन्होंने ग्रामीण बैंक में पहले चोरी का प्रयास किया था। इस घटना के बाद शंकरगढ़ पुलिस और ज्यादा सतर्क होकर रात को पेट्रोलिंग कर रही है। शीघ्र ही आरोपितों के पकड़े जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।