बालोद / गुंडरदेही (नईदुनिया न्यूज)। बालोद जिले में नई तहसील अर्जुंदा बुधवार से शुरू हो गई। । संसदीय सचिव व गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद सहित अन्य अतिथियों की मौजूदगी में अर्जुंदा के सामुदायिक भवन से इसका संचालन शुरू हो गया है। इस सौगात पर संसदीय सचिव ने अर्जुंदा सहित पूरे जिलेवासियों को बधाई दी। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा उनकी मांगों को प्रमुखता से पूरा किया गया। यह क्षेत्रवासियों की वर्षो से लंबित मांग थी। तहसील खुलने से ग्रामीणों में खुशी है। लोगों में भी उत्साह है कि उन्हें अब तहसील के लिए गुंडरदेही जाने की जरूरत नहीं पड़ेगा। उनका काम नजदीक में ही अर्जुंदा तहसील में हो जाएगा।
राजपत्र में मंगलवार को हुआ था प्रकाशन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा घोषित अर्जुंदा को तहसील बनाने की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने मंगलवार को राजपत्र में इसका प्रकाशन हुआ था। इसका संचालन फिलहाल सामुदायिक भवन से होगा। संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा पिछले वर्ष अर्जुंदा शाला प्रवेशोत्सव के समय मुख्यमंत्री ने तहसील बनाने की घोषणा की थी। अब बालोद जिले में 5 की जगह 6 तहसील हो गई। नवगठित अर्जुंदा तहसील कार्यालय का शुभारंभ संसदीय सचिव विधायक कुंवर सिंह निषाद ने किया। इस तहसील में 42 ग्राम पंचायत, 62 ग्राम एवं तीन राजस्व निरीक्षक मंडल शामिल है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बालोद सोनादेवी देशलहरा, जिला कांग्रेस बालोद के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा दुबे, जनपद अध्यक्ष गुंडरदेही सुचित्रा साहू ,अध्यक्ष जनपद डौंडीलोहारा जागृत सोनकर, अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा चंद्रहास देवांगन, उपाध्यक्ष सुषमा चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य संध्या भारद्वाज, नीतीश यादव,वरिष्ठ कांग्रेसी ओम प्रकाश गजेंद्र, राजेश बाफना, सुरेश गांधी, रामाधार गजेंद्र, विजय पाल बेलचंदन, कोदूराम दिल्लीवार, संतु पटेल, संजय साहू , भोजराज साहू, सलीम खान , रवि राय, दसरू देशमुख , हिमलेशवरी देवांगन, संजीव चौधरी,मानसिंह देशलहरा, तामेश्वर देशमुख, रामसेवक निषाद, दीपेश चावड़ा एवं नगर के सभी सरपंच, पंच के साथ एसडीएम भूपेंद्र अग्रवाल, तहसीलदार अश्वन पुशाम, निज सहायक सुभाष गजेंद्र व ग्रामीण थे।