नवापारा-राजिम। स्थानीय सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में सोमवार को 73वां एनसीसी दिवस 27 सीजी बटालियन व एनसीसी नेवल द्वारा मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कालेज प्रशासक डा. पीबी हरिहरनो, समाजसेवी व वरिष्ठ नाड़ी वैद्य चिकित्सक डा. राजेंद्र गदिया व संस्था की प्राचार्य डा. शोभा गावरी थी। एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम दोनों ही विंग के कैडेटों ने एनसीसी ध्वज फहराया और उपस्थित मुख्य अतिथियों के सामने शानदार मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी।
कार्यक्र में मुख्य अतिथि डॉक्टर पी.बी. हरिहरनो ने कैडेटों को प्रोत्साहित करते एनसीसी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी कैडेटों को कहाकि आप एनसीसी के ध्येय वाक्य एकता और अनुशासन को अपने जीवन मे जरूर उतारे। डा. गदिया ने कहा कि आज अगर हम अपने घरों पर सुरक्षित है तो उनका एक कारण सीमा पर तैनात जवान है, अतः हमें हमेशा सेना का सम्मान करना चाहिए। स्थानीय महाविद्यालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यक्रम की शुरुआत कैडेट लक्ष्मी साहू द्वारा स्वागत गीत से हुई। तत्पश्चात क्षमा व साथी द्वारा जलवा -जलवा गीत पर डांस, ढालेन्द्र दास मानिकपुरी द्वारा ये मेरे वतन के लोगों व कारगिल विजय गाथा रचना पूरे जोश के साथ प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कैडेट कैप्टन विद्या सिन्हा, कैडेट साक्षी तारक, कैडेट टिंकल, हेमंत वर्मा, पूर्व कैडेट्स डागेश्वर निषाद, वेद प्रकाश यादव, चंद्रशेखर साहू व रेणुका साहू, नेवल के कैडेट लता, दामिनी साहू, गीतिका साहू सहित उपस्थित सभी एनसीसी कैडेटों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन एसीसी आर्मी के अधिकारी कैप्टन विजय सिंह राजपूत व एनसीसी नेवल के अधिकारी सब लेफ्टिनेंट डा. पूनम सिंह द्वारा किया गया।