बलौदाबाजार/गरियाबंद नईदुनिया न्यूज
चुनाव आयोग ने इस बार नवाचार करते हुए सी-विजिल एप लांच किया है जिसमें कोई भी व्यक्ति आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायत इस पर कर सकता है। शिकायत मिलने के 100 मिनट में कार्रवाई करनी होगी। ये एप नोमिनेशन की तारीख से प्रभावी हो जाएगा। इस बार चुनाव में कोई उम्मीदवार या राजनीतिक पार्टी पैसा व शराब बांटकर वोटर्स को प्रलोभन देने की कोशिश करे, तो उसकी फोटो खींचकर या वीडियो क्लिप बनाकर इस एप में डालना होगा। शिकायत के 100 मिनट के भीतर ही इस पर कार्रवाई की जाएगी। खास बात ये है कि इसमें शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। साथ ही चुनाव के संबंध में शिकायत दर्ज कराने के लिए पीठासीन अधिकारियों के ऑफिस की दौड़ लगानी नहीं पड़ेगी।
एप के जरिए इस तरह की शिकायतें कर सकेंगे लोग
सी-विजिल एप के जरिए मतदाताओं को प्रलोभन राशि, उपहार, शराब वितरण, बिना अनुमति के पोस्टर बैनर व वाहन का उपयोग, कोलाहल अधिनियम एवं संपत्ति विरूपण अधिनियम में उल्लेखित विभिन्ना शर्तों के उल्लंघन पाए जाने पर शिकायत कर सकते हैं। इस पर निर्वाचन अधिकारी तुरंत कार्रवाई करेंगे।
ऐसे काम करेगा एप
भारत निर्वाचन आयोग के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) की ओर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बताया गया है कि सी-विजिल एप के लिए कैमरा, इंटरनेट कनेक्शन और जीपीएस वाला एंड्रायड मोबाइल जरूरी है। शिकायत के लिए लोगों को आचार संहिता के उल्लंघन की एक फोटो या दो मिनट का वीडियो रिकॉर्ड कर इस एप पर भेजना है। सबूत आधारित शिकार पर 100 मिनट में कार्रवाई की जाएगी।
फर्जी फोटो और वीडियो को एक्सेस नहीं करेगा यह एप
जीपीएस की मदद से शिकायत वाले स्थान की पहचान की जा सकेगी। इसके लिए शिकायतकर्ता को एक यूनिक आईडी मिलेगी, जिससे वह आगे की कार्रवाई जान सकेगा। शिकायत दर्ज होने के बाद सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के पास जाएगी। फिर इसे फील्ड इकाई को दिया जाएगा। इस एप पर केवल आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की जा सकेगी। फोटो और वीडियो बनाने के लिए यूजर्स को पांच मिनट का समय मिलेगा। पुरानी फर्जी फोटो- वीडियो अपलोड करने की अनुमति नहीं देगा।
-----------
शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर एसपी ने दिए निर्देश
बलौदाबाजार। शुक्रवार को एसपी कार्यालय में प्रशांत अग्रवाल पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी थाना प्रभारियों व अन्य पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों की मीटिंग लेकर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्ना कराने को लेकर विभिन्ना मुद्दों पर निर्देश दिए। मीटिंग के प्रमुख बिंदु थानावार मतदान केंद्रों के लोकेशन उनकी संवेदनशीलता और सभी को भ्रमण करने निर्देश दिया। इसके अलावा आने वाले अतिरिक्त बल के रुकने की व्यवस्था, उनके आवश्यकताओं के बाबत फ्लाइंग स्क्वाइड, एसएसटी, नाकाबंदी पाइंट, पोस्टल बैलेट पेपर, निर्वाचन संबंधी अपराध आदर्श आचार संहिता के संबंध में निर्देश जारी कर चुनाव से पूर्व की तैयारियों की समीक्षा भी की। बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा नाइट गश्त की पुनः समीक्षा कर दुरुस्त करने एडीशनल एसपी को निर्देशित कर जिले के रात्रि गश्त को लेकर भी गंभीर नजर आए। चुनाव से पूर्व की पुलिसिंग कवायद गिरफ्तारी व स्थायी वारंटियों की तामीली गुंडा निगरानी बदमाशों पर एहतियातन कार्रवाई, 110 व जिला बदर की कार्रवाई, मोटर ह्वीकल एक्ट में सायरन हूटर उपनाम पदनाम वाले नेम प्लेट काली फिल्म पर अधिक से अधिक कार्रवाई, बच्चों द्वारा ड्राइविंग पर पेरेंट्स को बुलाकर समझाइशस अवैध पटाखा भंडारण पर कार्रवाई करते रहने को कहा है। इन सब के अलावा बेसिक पुलिसिंग जैसे त्योहारी सीजन को देखते हुए बाजारों व भीड़भाड़ वाले जगहों पर पैदल मार्च बाहरी कॉलोनियों की चेकिंग अभियान होटल लॉज ढाबा एएटीएम, बैंक चेकिंग बाहरी संदिग्ध लोगों की चेकिंग मुसाफिर चेकिंग व शराब के खिलाफ अधिकाधिक कार्रवाई अभियान चलाकर करने का निर्देश जारी किया।
----------
स्थैतिक निगरानी दल व उड़नदस्ता दल को एसपी ने दिया प्रशिक्षण
गरियाबंद। एसपी एमआर आहिरे व एएसपी नेहा पांडेय ने स्थैनिक निगरानी दल तथा उड़नदस्ता दल की बैठक लेकर सुरक्षित व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्ना कराने के लिए विभिन्ना मुद्दों पर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने टीम सदस्यों को विधानसभा चुनाव के दौरान होने वाले आपत्तिजनक क्रियाकलापों पर बारीकी से नजर रखने और निष्पक्ष रूप से वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि कार्य संपादित करते समय नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए।
चुनाव के लिए जिला 06 स्थैतिक निगरानी दल एवं 04 उड़नदस्ता का गठन किया गया है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 54 राजिम में गरियाबंद, राजिम, जामगांव में स्थैतिक निगरानी दल एवं गरियाबंद-छुरा, फिंगेश्वर में उड़नदस्ता टीम अपना कार्य करेंगे। इसके अलावा जिले के छुरा थाना अंतर्गत ग्राम कोठीगांव, सुरंगपानी, थाना गरियाबंद अंतर्गत ग्राम मजरकट्टा, पारागांव, मोहेरा पुल, थाना राजिम अंतर्गत चौबेबांधा, श्यामाचरण शुक्ल चौक, थाना पांडुका के सहसपुर एवं कैम्प दर्रीपारा के ग्राम रावनडिग्गी में बेरियर तैयार कर नाकेबंदी की जा रही है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 55 बिंद्रानवागढ़ में स्थैतिक निगरानी दल क्रमशः उरमाल, खुटगांव, झरियाबाहरा तथा उड़नदस्ता दल उरमाल, खुटगांव क्षेत्र में लगातार कार्य करेंगे। एसपी ने कहा कि किसी भी परिस्थितियों में आपत्तिजनक वस्तुएं, नगदी रकम के परिवहन ना हो। जिले में रात्रि गस्त के दौरान भी लघु अधिनियम, प्रतिबंधात्मक धाराओं, मोटर ह्वीकल एक्ट के अंतर्गत सायरन, हुटर, उपनाम, पदनाम वाले नेम प्लेट, काली फिल्म लगे वाहनों पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एसपी ने किसी व्यक्ति को कोई नगदी रकम या आपत्तिजनक वस्तुओं का परिवहन करने, रखे होने, आम जनता में बांटने के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना या जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस कंट्रोल रूम के फोन नंबर 07706-241970, 241994 व मोबाइल नंबर 94791-91071 पर तत्काल सूचित करने अपील आम जनता से की है।