12 को निषाद भवन के सामने की जाएगी कावरियों की सेवा
ग्राम सासाहोली में नेवरा परिक्षेत्र निषाद समाज युवा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर के युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी पहुंचे। बैठक में चर्चा की गई कि 12 अगस्त सोमवार को निषाद भवन के सामने बोल बम जाने वाले कांवरियों की सेवा की जाएगी। व उन भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाना है। साथ ही युवाओं को सम
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Tue, 06 Aug 2019 05:18:05 AM (IST)
Updated Date: Tue, 06 Aug 2019 05:18:05 AM (IST)
तिल्दा-नेवरा। नईदुनिया न्यूज
ग्राम सासाहोली में नेवरा परिक्षेत्र निषाद समाज युवा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर के युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी पहुंचे। बैठक में चर्चा की गई कि 12 अगस्त सोमवार को निषाद भवन के सामने बोल बम जाने वाले कांवरियों की सेवा की जाएगी। व उन भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाना है। साथ ही युवाओं को समाज सेवा के लिए आगे आने की योजना भी बनाई गई व परिक्षेत्र के महिलाओं को भी समाज सेवा के लिए आगे आने व उन्हें एक साथ जोड़कर महिला सशक्तिकरण व महिला प्रकोष्ठ का गठन किया जाना है। तोरण निषाद ने बताया कि आने वाले समय में महिला प्रकोष्ठ की बैठक बहुत ही जल्द की जाएगी। जिसमें परिक्षेत्र की महिलाओं को दायित्व दिया जाएगा। इसकी तैयारी की जा रही है। सभी सदस्य 12 अगस्त निषाद भवन में उपस्थित होकर सेवा देंगे। बैठक में सतीश निषाद, राजू निषाद, गणेश निषाद, आनंद निषाद, पुरुषोत्तम निषाद, रमेश्वर निषाद, शिव निषाद, जितेंद्र निषाद, गुड्डू निषाद, नीलकंठ निषाद, राकेश निषाद, गोपाल निषाद, दुकालू राम निषाद उपस्थित रहे।