भटगांव (नईदुनिया न्यूज)। नगर में संचालित निजी स्कूल शांभवी पब्लिक में सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां कार्यक्रम के पहले स्कूल में आनंद मेला का आयोजन भी किया गया जहां छात्र-छात्राओं ने विभिन्ना प्रकार के व्यजंन पकवान बनाए। उपस्थित लोगों ने व्यजंन को स्वाद चखकर मजा लिया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष नर्मदा अमित कौशिक व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नेमीचंद केशरवानी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे रहे। साथ ही स्पेशल अतिथि के रूप मे सुपर डांसर अनविसा भाटिया रही।
मां सरस्वती के तैल चित्र में पुष्प माला अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करती हुई नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कौशिक ने कहा कि विद्यालय के छात्रों को अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित करते हुए व देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा रखने की बात कही। उद्बोधन के बाद छात्र- छात्राओं ने डांस, ड्रामा, फैंसी ड्रेस, माडल, रंगोली इत्यादि का शानदार प्रदर्शन किया कोई छात्र-छात्रा ने एकल नृत्य तो कोई बच्चों द्वारा सामूहिक नृत्य करके दर्शकों का मन लुभाया तो कई छात्र - छात्राओं ने ड्रामा, नाटक प्रस्तुत करके समाज के लोगो को जागरूक किया। जैसे पर्यावरण, पेड़ की अंधाधुंध कटाई से हानि, हिंदू मुस्लिम एकता, देशभक्तों की वीरता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे अनेकों संगीत और नाटक के माध्यम से छात्र - छात्राओं ने अपनी हुनर दिखाते हुए लोगों के सामने अपनी प्रस्तुति दी। कई दर्शक और पालकों ने बच्चों के कार्यक्रम को देखकर उसे उत्साहित करने नगद पुरस्कार भी दिए। कार्यक्रम के मध्य में मेधावी छात्र - छात्राओं को नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा, एल्डरमैन दिलहरण साहू, रामा हिरवानी, युवा नेता मोती जायसवाल, मनोज टंडन, संजीव राजेत्री, खिलेश्वर पटेल, कमलेश पटेल, रामदुलार साहू, संदीप पटेल, योगेश केशरवानी, बसंत सोनी, योगेश देवांगन, राजू निराला द्वारा मेडल प्रदान कर छात्र - छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल के संचालक वीपी साहू सहित शिक्षक और शिक्षिकाओं ने बतगतों को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रतिदिन तैयारी करवाए।