
नवापारा-राजिम। प्रदेश कांग्रेस तथा जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी नवापारा ग्रामीण के तत्वावधान में केंद्र सरकार के महंगाई के विरोध में जनजागरण पद यात्रा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें लगातार आठवें दिन
ग्राम थनौद, जामगांव, खोह्ला, उमरपोटी, जवाईबांधा पदयात्रा में पार्टी कार्यकर्त्ता अभनपुर विधानसभा के ग्राम आलेखुटा, सोनेसिल्ली व छांटा पहुंचे और जनता के बीच जाकर पर्चा बांटते हुए केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों का विरोध प्रदर्शन किया। महंगाई का विरोध करने वालों में चंद्रहास साहू जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, डामन साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, गिरधारी साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी नवापारा ग्रामीण, कृष्णा चक्रधारी सदस्य माटी कला बोर्ड, महामंत्री सोहन देवांगन, सरपंचगण शाशिप्रकाश साहू अक्षय साहू, कमलनारायण साहू, परसमणी साहू, नरेंद्र साहू, सतीश ध्रुव, रघुनंदन यादव, चंदन बघेल, पप्पू ध्रुव, गोमेश्वरी अजय साहू, भावेश दिवाकर, श्यामू साहू सहित आसपास के कांग्रेसीगण उपस्थित थे।
----
महंगाई की मार से आम जनता परेशानः शकुंतला
घोटिया। संसदीय सचिव व कसडोल विधायक शकुंतला साहू महंगाई के खिलाफ सलौनी से रोहांसी तक जन जागरण पदयात्रा निकाली। शकुंतला साहू ने कहा कि देश में बढ़ती हुई महंगाई से हर वर्ग परेशान है। हर तबका और आम आदमी का खर्च बढ़ गया है। पेट्रोल 100 रुपये से पार हो गया है। डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ने से आम आदमी, किसानों पर अतिरिक्त भार आ गया है। देश में तीन कृषि कानून लागू कर मोदी सरकार किसानों के भविष्य को उद्योगपतियों के झोली में डाल चुकी थी लेकिन 11 माह तक लगातार किसानों के विरोध और राहुल गांधी का राष्ट्रीय स्तर पर समर्थन के चलते मोदी सरकार को किसानों से क्षमा मांगकर तीनों कानून को वापस लेने के लिए बाध्य होना पड़ा।