रावन। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुहेला में 28 सितंबर से दो अक्टूबर तक भारत स्काउट्स व गाइड्स छत्तीसगढ़ विकासखंड सिमगा द्वारा स्काउट गाइड का द्वितीय-तृतीय सोपान तथा रोवर-रेंजर निपुण प्रशिक्षण एवम जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में स्काउट द्वितीय सोपान मे 76, तृतीय सोपान में 23, गाइड द्वितीय सोपान में 75, तॄतीय सोपान में 19, रोवर निपुण मे 46 व रेंजर निपुण में 19 कुल 258 स्काउटस गाइड्स को 14 स्काउटर एवम गाइडर ने प्रशिक्षण देकर जांच परीक्षा
पूर्ण किया।
इस शिविर में ध्वज शिष्टाचार, प्रार्थना गीत , झंडा गीत, राष्ट्र गान, नियम ,प्रतिज्ञा,विभिन्न प्रकार के गांठों का अभ्यास, दिशाओं के ज्ञान, कंपास, सिग्नलिंग, यूनिफार्म की जानकारी, ध्वज की जानकारी, गजेट्स, पाक कला, आग जलाना, हस्तकला, बिस्तर में तह लगाना, बीपी सिक्स व्यायाम, सीटी के संकेत, निनाद, विभिन्ना प्रकार की तालियां, मार्चपास्ट, शिविर कला, अनुमान लगाना, हाइक व प्राथमिक सहायता की जानकारी दी गई। शिविर में चौथे दिन ज्वाल कार्यक्रम के अवसर पर ग्राम के सरपंच सविता संतोष वर्मा ने कहा कि कई विकासखंड के बच्चे यहां उपस्थित हैं, इसमें यह शिविर अत्यंत मनोरम और उत्साही लग रहा है। शिविर में दूसरे दिवस स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डाक्टर मनोहर ध्रुव ने बच्चों को महत्वपूर्ण स्वास्थ्यगत जानकारी दी। तीसरे दिवस सुहेला थाना प्रभारी ओमप्रकाश त्रिपाठी ने बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी। शिविर आयोजन जनपद पंचायत सिमगा के सीईओ पंकज देव, विकास खंड शिक्षा अधिकारी एसके गेंदले, स्काउट संघ के अध्यक्ष आनंद यादव के मार्गदर्शन में शिविर आयोजित किया गया।
कैंप फायर कार्यक्रम मुख्य अतिथि सिमगा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टीआर महेश्वरी ने कहा कि मानव समाज की सेवा करते रहने के लिए स्काउट गाइड में रहना अत्यंत आवश्यक है। स्काउट गाइड जीवन जीने की कला सिखाता है। अध्यक्षता कर रहे सिमगा बीईओ एसके गेंदले ने कहा कि छोटी-छोटी बातों पर भी हमको बड़े गौर से समझ कर काम करना स्काउट गाइड सिखाता है। स्काउट गाइड जहां रहते हैं,वहां पर्यावरण संतुलित और स्वच्छता का परिचायक होता है। विशिष्ट अतिथि स्काउट गाइड स्थानीय संघ के अध्यक्ष आनंद यादव ने कहा कि एक स्काउट गाइड अपने नियमों के प्रति सजग होकर के समस्त कार्यों को करते हैं। त्रिदल कमल में तीन प्रतिज्ञा, नौ नियम और सार होता है।
इस आधार पर वह अपने जीवन को उच्च शिखर की ओर ले जाते हैं। कार्यक्रम में शिविर निदेशक ईनूराम वर्मा, शिविर संचालक अजय कुमार उपाध्याय, मनीष कुमार बघेल, धनेश्वर वर्मा, रजनी कला पाटकर, योमेंश साहू, नरेंद्र तुरकाने, विरेंद्र वर्मा, दाऊ लाल साहू, योगेश्वर प्रसाद साहू, निर्मला वर्मा निशा राबिंसन समेत पंचगण, आजीवन सदस्य धनीराम साहू, सलिक ठाकुर, स्थानीय तहसीलदार व समस्त स्काउट व गाइड व ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।