सुहेला। कलेक्टर बलौदाबाजार के निर्देशानुसार जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम व गांव की सुरक्षा के लिए ग्राम पंचायत मोहरा में ग्राम स्तरीय निगरानी दल का गठन मंगलवार को किया गया।
इस दल में गांव के सरपंच, पंच सचिव सहित ग्राम पटेल, वरिष्ठ नागरिक, युवा समिति, महिला स्व सहायता समूहों की महिलाएं सक्रिय रूप से शामिल हैं। जिसका मुख्य कार्य गांवों में लाकडाउन का पालन, गावों में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश को प्रतिबंधित, सार्वजनिक उपयोग के स्थानों जैसे तालाबों, डबरी, पेयजल स्रोतों में संक्रमण न फैले उस पर नियंत्रण सहित गांव में जो संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं उस पर निगरानी रखना शामिल हैं। ताकि किसी भी स्थिति में गांव के अन्य व्यक्तियों में संक्रमण न फैल सके। इसके निगरानी के लिए प्रत्येक 10 पंचायतों में कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में विभिन्ना विभागों के जिलाधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्ति किया गया है। जो गावों में पहुंचकर मौजूदा हालात के बारे में गांव के लोगों को प्रेरित करेंगे। साथ ही गांव में लाकडाउन नियमों का पालन, कंटेंटमेंट जोन के लिए सुझाव, कोरोना गाइडलाइन, मनरेगा में शारीरिक दूरी का पालन पर नजर रखेंगे। साथ ही गांव में झोलाछाप डाक्टरों से बचाव संबंधित जानकारी मुहैया कराते हुए कोविड वैक्सीनेशन व टेस्टिंग के लिए प्रेरित करेंगे। निगरानी समिति में सरपंच मंतोष कुमार पाठक, सचिव नेतराम यादव, ग्रामीण कार्तिक राम वर्मा, छत्रधारी वर्मा, रमेश कुमार पंच, जयचंद घृतलहरे, राजेश कुमार वर्मा, यशोदा वर्मा, अंजू वर्मा, लता वर्मा, विनीता फेकर, धनेश्वरी वर्मा, पूजा फेकर, विमला महिला, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चंद्रिका वर्मा, मीना वर्मा, कौशिल्या पुरैना, शकुंतला वर्मा पंच आदि लोग हैं।