बलौदाबाजार। नईदुनिया न्यूज
रेलवे ने बलौदाबाजार रेल लाइन के लिए नौ अगस्त को भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी कर दी है। जिले में विशेष रेल परियोजना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के अंतर्गत नई ब्राडगेज (विद्युतीकृत लाइन) खरसिया, बलौदाबाजार, नया रायपुर, दुर्ग कारीडोर लगभग 266 किलोमीटर के लिए भूमि अर्जन करने की घोषणा भी की गई है। अधिसूचना प्रकाशन के 30 दिन के भीतर अपर कलेक्टर बलौदाबाजार के समक्ष उपर्युक्त प्रायोजन के लिए ऐसी भूमि के अर्जन और उपयोग के संबंध में आक्षेप कर सकते हैं। रेल लाइन के लिए बलौदाबाजार जिले के बलौदाबाजार व पलारी तहसील के अंतर्गत 34 ग्राम के 343.52 हेक्ट. भूमि का अर्जन किया जाएगा। इस रेल लाइन के बनने से बलौदाबाजार जिला मुख्यालय भी रेल से जुड़ जाएगा। इस रेल लाइन के लिए 2022 तक की समय-सीमा निर्धारित की गई है।
विदित हो कि उक्त रेल लाइन छग रेल कार्पोरेशन लिमिटेड तथा रेलवे के व निजी भागीदारिता के संयुक्त उपक्रम द्वारा कोल व सीमेंट परिवहन के लिए बनाया जा रहा है। किन्तु कुछ यात्री गाड़ियां भी इस लाइन पर संचालित किए जाने की योजना है। बलौदाबाजार में छह सीमेंट संयंत्र है तथा दो-चार सीमेंट संयंत्र और प्रस्तावित है। जिनको सीमेंट परिवहन करने तथा क्लिंकर कोयला आदि के लिए सड़क मार्ग पर निर्भर रहना पड़ता है। रेल लाइन के बनने से शहर व जिला का द्यूत गति से विकास होगा। साथ ही इन संयंत्रों से निकलने वाली ओवर लोड गाड़ियों से सड़कों को ही रही क्षति से भी निजात मिलेगी।
सितंबर में शिलान्यास की संभावना
मुख्यमंत्री की विकास यात्रा के द्वितीय चरण में बलौदाबाजार आने पर केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा उक्त लाइन का शिलान्यास सितंबर में किए जाने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है। इस लाइन के बनने से बलौदाबाजार, पलारी, कसडोल, बिलाईगढ़ क्षेत्र के लोगों को सीधे हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग व वाल्टेयर रेल लाइन से यात्रा करने में सुविधा होगी। बलौदाबाजार तथा शिवरीनारायण में प्रमुख स्टेशन निर्मित होंगे। बलौदाबाजार का रेलवे स्टेशन लवन रोड बाइपास के बाजू में बनेगा। इसके लिए भूमि चिन्हांकित कर ली गई है। चिन्हांकित भूमि का अर्जन किया जा रहा है। जिसका प्रकाशन किया गया है।
----
वर्जन
भू-अधिग्रहण के लिए रेलवे ने भारत के राजपत्र में प्रकाशन कर दिया है। अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण किए जाने के बाद रेल लाइन निर्माण कार्य में गति आएगी।
-संजय रस्तोगी, एमडी छग रेल कार्पोरेशन