घोटिया-पलारी। भाजपा मंडल पलारी के महिला मोर्चा द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार पोला पर्व को भाजपा कार्यालय पलारी में धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल एवं अतिथियों ने पोला और नंदी बैल का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि पोला का पर्व हमारे छत्तीसगढ़ का एक ऐसा त्यौहार है जो कि हमारी माता-बहनें अपने मायके में जाकर मनाती हैं। इस पर्व पर हम सब लोग नंदी जी महाराज की पूजा अर्चना करते हैं और इस अवसर पर गांवों में पर्व मनाने गई सभी माता-बहनें एवं गांव के युवा भी अपने-अपने टीम के साथ कबड्डी, खोखो, फुगड़ी जैसे खेलों का आनंद लेते हैं। उन्होंने उपस्थित सभी माताओं एवं बहनों को पोला की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
बहेसर में पोला पर विविध खेलों का आयोजन
तिल्दा अंतर्गत ग्राम बहेसर में तीजा पोला के उपलक्ष्य में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, मटका फोड़, खो-खो प्रतियोगिता में उत्साह के साथ महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच किरण वर्मा, उपसरपंच नरेंद्र यादव, ज्ञान सिंह यादव, सौरभ यादव एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
टोनाटार में धूमधाम से मनाया पोला का पर्व
बलौदाबाार क्षेत्र के ग्राम टोनाटार में पोला का पर्व धूमधाम से मनाया गया। भोजली विसर्जन एवं पोला पटकने के पश्चात तोर मया के मारे मित्र मंडली एवं संगवारी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में तीजा पोरा मनाने आई समस्त माता बहनों के लिए मटकी फोड़ एवं कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता बृहस्पति सेन, भोजा रजक, राधा रजक, रानु सेन रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जनपद सदस्य चंद्रप्रकाश साहु, सरपंच सत्या बुद्घेश ध्रुव, टोकेश्वर ध्रुव, ओमेशकांत (दीपक) यादव, पिंकु वर्मा, दौलत वर्मा, कमलेश रजक, शंकर दास वैष्णव, राजा छत्तीसगढ़िया, पितांबर सेन, कृष्णा ध्रुव, कोमल कांत यादव, कमलेश यादव, विकास घृतलहरे एवं समस्तग्राम वासियों का विशेष सहयोग रहा।