बलौदाबाजार। आदिवासी कवर पैकरा समाज लवनराज का तीन दिवसीय वार्षिक महासम्मेलन नारायणपुर में हुआ। जिसमें समाज की समस्याओं का निराकरण सामूहिक विवाह, समाज के कई मुद्दे को शासन के समक्ष रखने, वार्षिक लेखा-जोखा अधिवेशन में किया गया।
महासम्मेलन के अंतिम दिवस संसदीय सचिव व कसडोल विधायक शकुंतला साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। अतिथियों का समाजिकजनों द्वारा पारंपरिक सुआ, कर्मा नृत्य द्वारा भव्य स्वागत किया गया। अतिथियों व सामाजिकजनों ने रामजानकी मंदिर में प्रभु श्रीरामचंद्र व आराध्य देव की विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्घि की मंगल कामना की।
समाज की बालिकाओं ने मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने कहा कि हमारे आदिवासी भाई छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं और अपने रीति-रिवाजों और संस्कृति से एक अलग पहचान रखते हैं।
छत्तीसगढ़ आदिवासी कंवर समाज का भी अपना गौरवशाली इतिहास और परंपरा है। इस समाज में अनेक विभूतियों ने जन्म लेकर अपना कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि जो सामाजिक संगठन जितना मजबूत होगा वह विकास के पथ पर उतना ही अग्रसर होता है। आदिवासी कवर समाज भी इस दिशा में आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि आदिवासी कवर समाज शिक्षा व कृषि के क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है। आज समाज से बड़ी संख्या में प्रशासनिक प्रशासनिक पदों पर विद्यमान हैं। विधायक ने सामजिकजनों की मांग पर आदिवासी कंवर समाज सामुदायिक भवन निर्माण के लिए पांच लाख व परिसर में कांक्रीटीकरण कराने (लागतनुसार) की घोषणा की।
कार्यक्रम में कुंवर सिंह पैकरा संरक्षक ब्रिजराम पैकरा अध्यक्ष, मानस पांडे युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष, रामखिलावन डहरिया पार्षद ने भी संबोधित कर आदिवासी कंवर पैंकरा समाज की अनूठी सांस्कृतिक विरासत, रीतिरिवाज, जीवनशैली समस्याओं के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सेवती कैवर्त्य पार्षद, ललिता यादव अध्यक्ष महिला कांग्रेस कसडोल सुनील साहू विधायक प्रतिनिधि मोहरसिंग यादव सरपंच बगार राजू जायसवाल मनोज यादव सीताबाई कैवर्त्य सरपंच मनाराम विजन बोधिराम पैकरा न्याय प्रमुख केजुराम पैकरा थानसिंह पैकरा आदि मौजूद थे।