मालीघोरी (नईदुनिया न्यूज) सांकरा ज हायर सेकंडरी स्कूल में पदस्थ व्याख्याता विवेक धुर्वे पर कुछ माह पहले स्कूल शिक्षा विभाग ने लघु फिल्म बनाई थी, जो कि कार वाले गुरुजी के थीम पर आधारित थी। दरअसल में मोहल्ला क्लास के दौरान उक्त व्याख्याता अपनी कार से बच्चों को पढ़ाते थे। एक ही समय में भवन के अंदर और भवन के बाहर दो-दो क्लास लगती थी। कार को ही म्यूजिक सिस्टम के जरिए ऐसे डेवलप किया गया था कि वह अस्थाई स्कूल क्लास नजर आती थी। इस पहल को शासन द्वारा काफी सराहा गया था। इस पहल को अब गुजरात के एक एडुटर एप ने सराहा है। शिक्षक की इस कहानी को एन एडु वारियर के रूप में स्थान देते हुए सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। इससे अब कई राज्य के शिक्षक सहित अन्य समुदाय प्रेरणा लेंगे। उक्त कहानी में व्याख्याता विवेक द्वारा किए गए हर तरह के प्रयासों का भी जिक्र किया गया है।
क्या है एडुटर एप
शिक्षा को समावेशी बनाकर फिर से परिभाषित करने के लिए एजुटर एप है और सार्वभौमिक रूप से सुलभ है। ़इ एडुटर एप शिक्षा के लिए एक फ्री-टू-यूज ओपन प्लेटफॉर्म है जो दुनिया भर के शिक्षकों और छात्रों को जोड़ता है और निर्बाध रूप से शिक्षण और सीखने के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान करता है। एप पर कोई भी शिक्षक सामग्री बना कर अपलोड कर सकता है। अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में और कोई भी छात्र पहुंच सकता है। यह शिक्षा के लिए एक खुला मंच जो दुनिया भर में अकादमिक समुदाय को जोड़ता है।
यह कहानी पेश की है एडुटर ने
एडुटर एप ने अपनी कहानी में यह लिखा
कोरोना काल में जहां सभी दूर शिक्षा रूपी विद्यालय के दरवाजे बंद हैं, वहां शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरा ज के व्याख्याता विवेक धुर्वे ने अपनी कार को ही पढ़ाई का साधन बना दिया। कार के म्यूजिक सिस्टम से अनोखे तरीके से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे है, जिसमें एक ही समय में दो कक्षा का संचालन हो जाता है। कार में एक कक्षा के विद्यार्थी अपनी पढ़ाई संचालित करते हैं और मोहल्ला कक्षा में भवन के अंदर दूसरी कक्षा का संचालन किया जाता है। उन्होंने पांच अप्रैल 2020 से आनलाइन कक्षा की शुरुआत कर दी थी। अपने गांव के एक सामुदायिक भवन में निरंतर कक्षा का संचालन कर रहे है। स्वयं के खर्च पर बच्चों को सैनिटाइजर, मास्क दे रहे हैं। आनलाइन पढ़ाते 13 माह हो चुके हैं। मोहल्ला कक्षा को 10 माह हो गए।
इनके द्वारा किए गए अन्य कार्य
1 पांच अप्रैल 2020 से लाकडाउन के समय से कक्षा 12 वी में गए विद्यार्थियों को ह्वाट्सअप के माध्यम से ऑडियो,वीडियो,पीडीएफ के माध्यम से पढ़ाई निरंतर जारी।
2 आनलाइन जिला स्तरीय क्लास वेबेक्स मीटिंग के द्वारा,विद्यालय स्तरीय कक्षा का आनलाइन संचालन।
3 मोहल्ला कक्षा की शुरुआत 7 अगस्त 2020 से जगन्नाथपुर सांकरा कर्मा भवन में निरंतर संचालित।
4 कार वाले गुरुजी अपने कार के म्यूजिक सिस्टम में अपनी आवा के माध्यम से बच्चों को रुचिपूर्ण तरीक़े से पढ़ाई करवाना।
5 मिस्ड कॉल गुरुजी के माध्यम से बिना इंटरनेट के कीपैड मोबाइल में पढ़ाई का संचालन जिसमे बच्चों के द्वारा मिस कॉल किया जाता है उनके मिस्ड कॉल का रिटर्न्स जवाब देकर उनके प्रश्न का उत्तर देते है।
6 कोरोना काल मे बच्चों को समय समय पर मास्क का वितरण करना जिससे कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके।
7 कोरोनकाल में कोरोना के प्रति जन समुदाय को जागरूक करना।
8 माता उन्मुखीकरण बच्चों की शिक्षा के लिए माताओं को कोरोनकाल में कैसे बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करना।
9 जिला स्तर में वाणिज्य संकाय में मास्टर ट्रेनर व विषय विशेषज्ञ का कार्य करना।
10 जिला स्तर में कोरोनाकाल में जिलास्तर में मेधावी विद्यार्थियों को वर्ष भर ह्वाट्सएप्प व आनलाइन कक्षा के माध्यम से निश्शुल्क पढ़ाई की व्यवस्था।
11 निश्शुल्क प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवाना।
12 वर्तमान में 26 मार्च 2021 से कक्षा 11 वी से कक्षा 12 वी में जनरल प्रमोशन से गए बच्चों के लिए आनलाइन कक्षा की भी शुरुआत कर दी है जिससे बच्चों का समय पर कोर्स हो।