Balod: बजट में सीएम बघेल ने बालोद के लिए खोला खजाना, पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला के साथ मिली ये सौगातें
CG Budget 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावी साल में 2023-24 के बजट में जनता के लिए पिटारा खोला हैं।
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Mon, 06 Mar 2023 03:57:34 PM (IST)
Updated Date: Mon, 06 Mar 2023 03:57:34 PM (IST)

बालोद। CG Budget 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावी साल में 2023-24 के बजट में जनता के लिए पिटारा खोला हैं। सोमवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट पेश कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने वर्तमान कार्यकाल का पांचवां बजट पेश किया है। अपने बजट में जिले के लिए भी कई घोषणाएं करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकारी खजाना खोल दिया हैं। भूपेश बघेल ने अपने इस चुनावी बजट में हर वर्गों की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया है।
जिले को मिली ये प्रमुख सौगात
डौंडीलोहारा विधानसभा के ग्राम दुधली में नया पशु औषधालय, बालोद में पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला की स्थापना, बालोद में नवीन मत्स्य प्रक्षेत्र एवं हेचरी की स्थापना, प्रदेश के सभी तहसील कार्यालयों में सुरक्षा की दृष्टि से सीसी टीवी कैमरा लगाए जाने के लिए नवीन मद से 2 करोड़ 20 लाख का प्रावधान, डौंडीलोहारा विधानसभा अंतर्गत दल्लीराजहरा में 100 बिस्तर अस्पताल की स्थापना के लिए 246 पदों के सृजन का प्रावधान, डौंडीलोहारा में 50 बिस्तर अस्पताल की स्थापना के लिए पदों के सृजन का प्रावधान, डौंडीलोहारा विधानसभा के ग्राम कुसुमकसा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 20 बिस्तर अस्पताल में उन्नयन के लिए पदों का सृजन एवं ग्राम हल्दी में नवीन पुलिस चौकी की स्थापना और पदों के सृजन का प्रावधान प्रमुख हैं। इसके अलावा गन्ना उत्पाद किसानो के लिए प्रोत्साहन राशि, ग्राम पंचायत अंतर्गत सरकारी भवनों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के स्थापना भी शामिल हैं।