नईदुनिया न्यूज, बालोद: घरेलू विवाद के चलते आक्रोश में आकर पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी हमला करने के बाद भागने के फिराक में था। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 16 जुलाई को ग्राम साल्हेटोला कि महिला त्रिवेणी साहू के घायल होने की सूचना जिला अस्पताल से प्राप्त हुई। इसके बाद पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर आगे की जांच में जुट गई।
पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ कर मौके पर जांच करने पहुंची। तब पता चला कि पीड़िता का पति ग्राम हीरापुर निवासी लीलाधर साहू घरेलू विवाद के चलते आक्रोश आकर चाकू से वार कर दिया, जिससे महिला की अतड़ियां तक बाहर आ गईं।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए बालोद थाना व साइबर सेल की टीम ने आरोपित लीलाधर की पतासाजी में जुट गई। इस बीच सूचना मिला कि आरोपित बाहर भागने की तैयारी में है तो टीम ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में अपराध करना स्वीकार करने से घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर जब्त कर लिया गया है। शुक्रवार को उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इससे पहले कोरबा के ही जोकापाट इलाके में घरेलू विवाद पर एक पहाड़ी कोरवा युवक की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार जोकापाट निवासी मंगरा कोरवा ने आठ जुलाई को शंकरगढ़ थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह सात जुलाई की शाम सात बजे अपनी पत्नी फदारी, बेटा नवला के साथ मजदूरी करके जोकापाट घर आ रहा था।
वह घर के पास पहुंचे ही थे कि उसका भतीजा प्रमेश, भाई सोमरा, उसका बेटा फुंटू घरेलू विवाद पर डंडा से मारपीट करने लगे। मारपीट में उसे, पत्नी और बेटे नवला को चोटें आईं। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया। घटना के दूसरे दिन मंगरा ने थाना आकर बताया कि घायल पुत्र नवला कोरवा 25 वर्ष की 10 जुलाई की रात मौत हो गई। शव की जांच के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।