बालोद। संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत स्वीकृत शतप्रतिशत कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा के कार्यों को पूरा कराने में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्घ कार्रवाई की जाएगी। महात्मा गांधी नरेगा के कार्यों का मजदूरी भुगतान लंबित न रहे। कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में बिजली व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था निरंतर उपलब्ध रहे। पंखा कूलर चालु हालत में हो। स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी बिजली तथा पेयजल की व्यवस्था हो।
उन्होंने सार्वजनिक स्थलों तथा यात्री प्रतीक्षालयों में शीतल पेयजल प्याउ घरों की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की जानकारी ली और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन तथा जल जीवन मिशन के स्वीकृत कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और तय समय पर पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के पूर्ण गोठानों में गोधन न्याय योजना अंतर्गत नियमित रूप से गोबर खरीदी, वर्मी कंपोस्ट निर्माण तथा विक्रय के निर्देश दिए।
इसके साथ ही कोई भी वर्मी टांका रिक्त न रहें। उन्होंने स्वसहायता समूहों को संबंधित गतिविधियों के लिए प्रशिक्षण दिलाने, गोठानों में ज्यादा से ज्यादा आयमूलक गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अंतर्गत नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, खाता विभाजन आदि के प्रकरणों का निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने धान के बदले अन्य फसल लेने हेतु किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश कृषि व उद्यान विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने खाद-बीज की उपलब्धता की भी जानकारी ली।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री निवास, राज्य सचिवालय, पीजीएन, कमिश्नर कार्यालय आदि से प्राप्त प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा विभागवार की और शेष प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय पर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में वन मण्डल अधिकारी आयुष जैन, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भूपेन्द्र अग्रवाल, एसडीएम बालोद जीडी वाहिले, एसडीएम गुण्डरदेही प्रेमलता चंदेल, एसडीएम गुरूर रश्मि वर्मा, एसडीएम डौंडीलोहारा मनोज कुमार मरकाम, संयुक्त कलेक्टर सिल्ली थामस, अभिषेक दीवान, डिप्टी कलेक्टर आरएसठाकुर, अमित श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय में विभिन्न ग्रामों से पहुंचे लोगों की एक-एक कर समस्याएॅ सुनी। उन्होंने ग्रामीणों के आवेदनों पर संवेदनशीलता पूर्वक विचार कर नियमानुसार शीघ्र निराकरण करने के
निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री भूपेन्द्र अग्रवाल, एसडीएम बालोद जीडीवाहिले, एसडीएम गुण्डरदेही प्रेमलता चंदेल, एसडीएम गुरूर रश्मि वर्मा, एसडीएम. डौंडीलोहारा मनोज कुमार मरकाम, डीएसपी नवनीत कौर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।