बालोद (नईदुनिया न्यूज)। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि पूरक पोषण आहार अंतर्गत वितरण की जा रही रेडी टू ईट का नियमित निगरानी करें। पर्यवेक्षक परियोजना क्षेत्र अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा ले। शुक्रवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सक्षाकक्ष में आयोजित महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक में वे निर्देशित कर रहें थे।
उन्होंने जिलें में आंगनबाड़ी केंद्रों के बधाों में कुपोषण के स्तर की जानकारी ली और बधाों में कुपोषण स्तर में कमी लाने गंभीरतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आगामी 07 जुलाई से 16 जुलाई 2021 तक आगंनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार आयोजित किए संबंध में कार्ययोजना के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वजन त्यौहार का उद्देश्य जिले में जन-जन को कुपोषण के प्रति जागरूक करना है। प्रत्येक परिवार को उनके बधाों की सही पोषण की स्थिति से अवगत कराते हुए प्रत्येक गांव मे कंम वजन वाले बधाों को चिन्हित कर कुपोषण की स्थिति का पता लगाना है। उन्हानें 05 वर्ष से कम आयु के बधाों में पोषण स्तर के आकलन हेतु समुदाय की समहभागिता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए वजन त्यौहार का आयोजन करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि वजन त्योहार का आयोजन परियोजनावार कलस्टर में बांटकर किया जाएगा। एक कलस्टर कें अंतर्गत चार से पांच आंगबाड़ी केंद्रों को शामिल किया जाएगा। कलेक्टर ने जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति, राज्य के बधाों का सीमावर्ती राज्यों में अवैध प्रवास की रोकथाम हेतु गठित जिला स्तरीय मानिटरिंग समिति, जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति व जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं सखी वन स्टाप सेंटर संचालन समिति की भी समीक्षा की। उन्होंने किशोर न्याय बोर्ड एवं बालक कल्याण समिति के प्रकरणों में प्राप्त प्रकरण, निराकृत प्रकरण एवं लंबित प्रकरणों की जानकारी विस्तार से ली। उन्होंने लंबित प्रकरणों का नियमानुसार कार्यवाही करते हुए निराकरण के निर्देश दिए। परियोजना अधिकारियों को बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत आने वाले संस्थाओं से बाल योजना से संबंधित चर्चा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी परियोजना अधिकारी को कोविड-19 से अनाथ हुए बधाों की सामाजिक जांच रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व योजना की स्थिति की भी जानकारी ली। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा. रेणुका श्रीवास्तव, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी हरिकीर्तन राठौर, आदिवासी विकास विभाग की उपायुक्त माया वारियर, महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।