बालोद। Balod News जिले के आदिवासी ब्लॉक डौंडी के ग्राम भैंसबोड़ में नवनिर्मित रेलवे प्लेटफार्म का गुरुवार को सांसद मोहन मण्डावी ने लोकार्पण किया। आखिरकार 6 साल से लंबित पुरानी मांग क्षेत्रवासियों की पूरी हुई। इस रेलवे ट्रैक पर प्लेटफार्म को ग्रामीणों ने मिट्टी से श्रमदान कर 6 वर्ष पूर्व यानि 2018 में बनाया था। लेकिन आज इसे ऊंचा कर के पक्का प्लेटफार्म बनाए जाने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है।
ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा
अब ग्राम भैंसबोड सहित आसपास के दर्जनों गांव के ग्रामीणों को प्लेटफार्म में हुई ऊंचाई का लाभ मिलेगा। बरसात और गर्मी के समय में प्लेटफार्म पर बने शेड निर्माण से यात्रियों को सुविधा मिलेगी। ऊंचे और पक्के प्लेटफार्म से लोगों को रेल से उतरने चढ़ने में बड़ी सुविधा मिलेगी। इस दौरान रेलवे विभाग के डीआरएम आशीष मिश्रा, पूर्व विधायक आरके राय, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद जैन सहित रेलवे विभाग के आलाधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
श्रमदान कर मिट्टी से बनाया गया था प्लेटफार्म
सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि भैंसबोड़ का रेलवे प्लेटफार्म बहुत पुराना है। जो पक्का बना नही था। गांव वालों के द्वारा श्रमदान कर मिट्टी से बनाया गया था। बहुत मेहनत कर के गांववालों में प्लेटफार्म बनाया था। जो बहुत कम गांव मे देखने मिलता है। आज इसे ऊंचा कर पक्का बनाया गया है। जिसका आज लोकार्पण किया गया हैं। इससे गांव वालों को सुविधा मिलेगी। बरसात के समय सुविधा मिलेगी। मैं रेलवे विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को धन्यवाद देता हूं। भविष्य में और किसी चीज़ की आवश्यकता होगी, उसे भी पूरा किया जाएगा।