शिक्षिका की मौत में नया मोड़, पति ने पहले बोलेरो से मारी थी स्कूटी को टक्कर, फिर लोहे की राड से मारा
जांच में पता चला कि पति-पत्नी के बीच अनबन थी। दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे। पत्नी बच्चों को लेकर दुर्ग में अलग रह रही थी। इस बात से इंजीनियर नाराज था। शीशपाल ने पत्नी को मारने की साजिश रची। बरखा के आने-जाने की टाइमिंग, रास्ता और रोजमर्रा की आदतों की रेकी कर हत्या की।
Publish Date: Tue, 27 May 2025 08:07:23 PM (IST)
Updated Date: Tue, 27 May 2025 08:15:42 PM (IST)
शिक्षिका बरखा वासनिक, दूसरे चित्र में पति शीशपाल वासनिक।HighLights
- पत्नी को पति ने पहले बोलेरो वाहन से टक्कर मार कुचलने की कोशिश की।
- फिर पत्नी की सांस चलती देख उसे लोहे के रॉड से पीट-पीटकर मार डाला।
- दल्लीराजहरा पुलिस ने पति शीशपाल वासनिक को गिरफ्तार कर लिया है।
नईदुनिया न्यूज़, बालोद। आज से ठीक 67 दिन पहले 22 मार्च को मोहला ब्लॉक के शेरपार हायर सेकेंडरी में पदस्थ शिक्षिका बरखा वासनिक की दल्लीराजहरा थाना क्षेत्रान्तर्गत हितकसा मार्ग में एक सड़क हादसे में मौत की घटना में एक बड़ा खुलासा सामने आया है, दरअसल शिक्षिका की हत्या की गई थी, और हत्या को अंजाम देने वाला और कोई नही बल्कि उसका पति शीशपाल वासनिक है, जिसने अपने दोस्त के साथ अपनी पत्नी की हत्या की है।
स्कूटी में सवार अपनी पत्नी को पति ने पहले बोलेरो वाहन से टक्कर मार कुचलने की कोशिश की, फिर टक्कर के बाद पत्नी की सांस चलती देख उसे लोहे के रॉड से पीट-पीटकर मार डाला। दल्लीराजहरा पुलिस ने आरोपी पति शीशपाल वासनिक को भिलाई के स्पर्श हॉस्पिटल से गिरफ्तार किया है।
दोस्त याहुद्दीन को साइबर की टीम ने पकड़ा है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल में लाई गई सफेद रंग की बोलेरो वाहन और लोहे की राड को जब्त कर लिया है। वही दोनों आरोपी को एक दिन की पुलिस रिमांड में लिया गया है। वही आज दल्लीराजहरा पुलिस उक्त दोनों आरोपी को न्यायिक रिमांड ले सकती है।
![naidunia_image]()
आरोपी पति 3 माह से कर रहा था रेकी
- बता दें कि 22 मार्च महिला शिक्षिका बरखा वासनिक स्कूल की छुट्टी के बाद प्यून के साथ घर लौट रही थी।
- इस दौरान दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के हितकसा गांव के मंदिर के पास अज्ञात वाहन ने उसे चपेट में ले लिया था, शिक्षिका की मौके पर मौत हो गई थी, वहीं प्यून गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
- पहली नज़र में यह सड़क हादसा लगा। शिक्षिका की मौत पर परिजनों ने संदेह जताया और शिकायत की। उन्होंने हत्या की आशंका जताई। परिजनों ने थाने से लेकर एसपी के कार्यालय के चक्कर काटे।
- जिस पर पुलिस ने घटना की तहकीकात शुरू की। सीसीटीवी फुटेज, बोलेरो नम्बर और स्कूल के बच्चों के दिए जा रहे बयान के बाद पुलिस को मामले की दोबारा जांच शुरू करनी पड़ी।
- जांच में पता चला कि पति-पत्नी के बीच अनबन थी। दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे। पत्नी बच्चों को लेकर दुर्ग में अलग रह रही थी। इस बात से इंजीनियर नाराज था।
- शीशपाल ने पत्नी को मारने की साजिश रची। बरखा के आने-जाने की टाइमिंग, रास्ता और रोजमर्रा की आदतों की रेकी कर हत्या की। बताया जा रहा है कि शीशपाल करीबन 3 माह से अपनी पत्नी की रेकी कर रहा था।
![naidunia_image]()
तलाक तक नौबत आ गई थी
- बरखा की बहन प्रियंका डाहट की माने तो बरखा और पति शिशपाल के एक दूसरे से अच्छे संबंध नहीं थे। इनकी शादी 28 अप्रैल 2016 को हुई थी, इनके दो बच्चे है, एक 8 साल की बेटी और 7 साल का बेटा।
- शीशपाल वासनिक भिलाई राधिका नगर के रहने वाले है, और विधुत विभाग में एई के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने बताया कि शीशपाल शादी के बाद से ही दहेज को लेकर बरखा को प्रताड़ित करता रहा है, कई बार इनके बीच अनबन वाद विवाद हुआ है, शीशपाल बरखा से मारपीट भी करता था।
- एक बार मामला तलाक तक भी आ पहुचा। न्यायालय में तलाक की अर्जी भी लग गई, शीशपाल ने तलाक का केस लगाया था।
- लेकिन फिर आपसी में राय मशवरा होकर तलाक की अर्जी वापस ले ली गई। शीशपाल ने बरखा के नाम से भिलाई के चंद्रा मौर्या टॉकीज के सामने एचडीएफसी बैंक से 8 लाख का पर्सनल लोन भी निकाला है।
- लोन की किश्त बरखा के सैलरी से कटती थी। लोन की राशि पटाने बरखा शीशपाल को बार-बार कहती थी।
- उन्होंने आगे बताया कि जब जब बरखा और शीशपाल के बीच अनबन होती थी, तो बरखा दुर्ग स्थित अपने मायके में बच्चों के साथ रहती थी।