बालोद। कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सदस्य मोहन मंडावी ने बस्तर सहित कांकेर लोकसभा क्षेत्र में रेल विस्तार को लेकर चर्चा की। सांसद ने बताया कि 500 करोड़ का प्रावधान बजट में रखा गया है। इससे क्षेत्र में अनेक विकास कार्य होंगे। इसके अलावा बालोद जिले में रेल सुविधाओं को लेकर डीआरएम से विस्तृत चर्चा की। चर्चा के दौरान जिले के छोटे-छोटे स्टेशनों में सुविधाएं बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन तक पहुंच मार्ग को सुगम बनाने पर भी चर्चा की गई। बताया गया कि रेलवे स्टेशन तक पहुंच मार्ग को बना दिया जाए तो लोगों को काफी सुविधा होगी। परेशानी से मुक्ति मिलेगी।
डीआरएम व रेलवे के अधिकारी से चर्चा करते हुए सांसद ने बताया कि बस्तर क्षेत्र के निवासियों के लिए व कांकेर लोकसभा के बहुप्रतीक्षित मांग रेलवे के कनेक्टिविटी के लिए गुंडरदेही, दल्ली, केवटी लाइन विस्तार इलेक्ट्रिसिटी एवं डबल लाइन के लिए बजट में 500 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।
धमतरी रेलवे लाइन को बड़ी लाइन में बदलने एवं विस्तार के लिए डेढ सौ करोड़ रुपए बजट में रखने की जानकारी दी। क्षेत्र की अनेक समस्याएं दल्लीराजहरा, पखांजूर, बड़ौदा, रायपुर, गुंडरदेही के लिए ट्रेन चल रही है। 3 दिन डेमो ट्रेन है उसे पूरे सप्ताह में चलाने के लिए और रायपुर से दल्ली राजहरा तक चलने वाली ट्रेन को गुदुम तक करने व गुदुम से रायपुर तक जोड़ने की मांग की है।
गुंडरदेही स्टेशन बनेगा सर्व सुविधायुक्त
रेलवे स्टेशन गुंडरदेही के लिए जो आवागमन का साधन है, वहां खंभा हटाने व लाइट लगाये जाने, स्टेशन को सर्व सुविधा युक्त बनाने के लिए राशि स्वीकृत कराई गई है। बालोद, दल्ली, गुंडरदेही आदि से संबंधित अनेक मांगों को तत्काल स्वीकृति करवाई। इस अवसर पर डीआरएम सी गुप्ता, सीनियर डीसीएम एवं इंजीनियर एवं अन्य अधिकारी सांसद के प्रतिनिधि प्रमोद जैन, पूर्व विधायक आरके राय उपस्थित थे।