गुंडरदेही(नईदुनिया न्यूज)। गुंडरदेही धमतरी मुख्य मार्ग पर पिकअप वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए चैनगंज स्थित रेल्वे फाटक को ठोकर मार दिया। वाहन की ठोकर से फाटक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में ड्राइवर सहित वाहन मालिक सुरक्षित है। वहीं, रेलवे विभाग द्वारा पुलिस में मामला दर्ज ।
गेटकीपर से मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे की है। गेटकीपर जब फाटक बंद कर रहा था तो वाहन चालक ने तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए फाटक को ठोकर मार दी, जिससे फाटक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के चलते गुंडरदेही धमतरी मुख्य मार्ग पर लगभग तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा। आवागमन बाधित होने के कारण राहगीरों ने चैनगंज से रेंगाकठेरा बायपास मार्ग का सहारा लेते हुए गुंडरदेही नगर पहुंचे। वहीं घंटों तक भारी वाहनों की कतार लगी रही।
वहीं राजनांदगांव जिला के ग्राम आरगाव पिकअप वाहन मालिक द्वारिका साहू ने बताया कि वे कुछ निजी कार्य से गंगरेल जा रहे थे। घटना के दौरान सामने से एक बोलोरो वाहन निकलते देखा तो ड्राइवर गोपी साहू ने गेट क्रास करने के लिए तेज रफ्तार से वाहन चलाया। लेकिन वाहन के निकलने से पहले ही गेट बंद हो गया। वाहन तेज रफ्तार होने के कारण ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण नहीं कर पाए और उसने फाटक को ठोकर मार दी।
लोग होते रहे परेशान
उल्लेखनीय है कि घटना के बाद वाहनों की कतार लग गई थी। इस कारण वहां से गुजरने वाले लोगों की भीड़ लग गई थी। आफिस टाइम होने के कारण कार्य करने वाले लोग ज्यादा परेशान होते रहे, क्योंकि उन्हें समय पर आफिस पहुंचना था, लेकिन आवागमन बाधित होने के कारण रेलवे फाटक के ठीक होने का इंतजार करना पड़ा।