बालोद। नगर के मुख्य मार्ग स्थित घड़ी चौक से जय स्तंभ चौक तक लोगों द्वारा सड़क के दोनों किनारे पसरा लगाकर सब्जी व अन्य सामान बेचा जा रहा है जिसके चलते नगर में आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नगर में कोरोना काल के दौरान बुधवारी बजार में भीड़भाड़ से बचने के लिए प्रशासन द्वारा बुधवारी बजार को भी बंद कराया गया था। नगर में कोरोना काल के दौरान भीड़-भाड़ से बचने के लिए प्रशासन द्वारा घड़ी चौक में के आस पास सब्जी के दुकान लगा रहे हैं। लोगों को प्रशासन द्वारा रोजमर्रा के सामान लेने के लिए कुछ घंटे का छूट भी दिया गया था परंतु लॉकडाउन के सामान्य होते ही लोगों के द्वारा बुधवारी बजार में सब्जी ना भेजते हुए नगर के मुख्य मार्ग के दोनों ओर पसरा लगाकर सब्जी बेचा जा रहा है। वहीं लोगों द्वारा सड़क के दोनों ओर पसरा लगाकर सब्जी व अन्य व्यापार करने से मुख्य मार्ग में काफी भीड़ एकत्रित हो जाती है जिससे लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई लोगों द्वारा इसका गलत फायदा उठाते हुए बुधवारी बजार में सब्जी ना बेचकर सड़क के दोनों किनारों में सब्जी बेचा जा रहा है जिससे वाहन चालकों व अन्य आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के दोनों ओर पसरा लगाकर सब्जी का व्यापार किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि नगर के मुख्य मार्ग से रोजाना लगभग 500 से भी अधिक भारी परिवहन बालोद से राजनांदगांव जाते हैं इस मार्ग में सदैव यातायात का दबाव बना रहता है। सड़क किनारे पसरा लगाकर समान सब्जी व अन्य समान बेचना लोगों के लिए खतरा साबित हो सकता है वहीं सड़कों पर आने जाने के कारण लोगों को वाहन लाने ले जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जाम की स्थिति भी निर्मित हो जाती है जिसकी जानकारी नगर पालिका के अधिकारी को होने के बाद भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किया जाना समझ के परे है। नगर के चौड़ी सड़कें सकरी हो गई है उसी सड़क के किनारे लोगों द्वारा सब्जी व अन्य सामान बेचे जाने से इन सड़कों में लगों को पार्किंग कर सामान लेने जाने में भी काफी कठिनाई होती है। इन सड़कों में यदि चारपहिया वाहन अंदर घुस जाती है तो जाम की स्थिति होना तय है। वाहन पार्किंग के दौरान व्यापारी व लोगों के बीच झड़प भी होती है। साप्ताहिक बाजार के दिन सड़क पर लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। यदि लोगों को सामान खरीदना हो तो 1 किलोमीटर दूर वाहन पार्किंग कर सामान खरीदी करने जाना पड़ता है।