नईदुनिया प्रतिनिधि, बालोद। शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व पूरे जिले भर में उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान बहनों ने भाइयों की कलाई पर स्नेह रूपी राखियां बांधकर कलाई सजाई और दीर्घायु की कामना की तो भाइयों ने उनकी रक्षा का संकल्प लिया। इस मौके पर गुण्डरदेही ब्लॉक के ग्राम परसवानी में राखी बांधने के लिए अपने भैया विनोद यादव के घर पहुंची दो बहनें ममता यादव (बटेरा, डौंडीलोहारा) और माधुरी यादव (जगन्नाथपुर, बालोद) ने यातायात नियमों के प्रति जागरूकता दिखाते हुए एक विशेष पहल की।
उन्होंने अपने भैया की कलाई पर राखी सजाने के साथ उनके सिर पर हेलमेट भी सजाया। उन्हें रक्षाबंधन पर उनकी रक्षा के लिए हेलमेट गिफ्ट किया। यह पहल उन्होंने हाल ही में बालोद कलेक्टर दिव्या मिश्रा द्वारा चलाए जा रहे हेलमेट जागरूकता अभियान 'नो पेट्रोल नो हेलमेट' और एसपी योगेश पटेल बालोद पुलिस द्वारा रक्षाबंधन पर की गई 'बंधन की डोर, सुरक्षा की ओर' अपील से प्रेरित होकर किया।
दोनों बहनों ने बताया कि हेलमेट पहनना बहुत जरूरी है। आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट न पहनने से सिर पर गंभीर चोट लगने से जान जाने का खतरा बहुत ज्यादा रहता है। इसलिए उन्होंने सोचा कि क्यों ना अपने भैया की दीर्घायु के लिए हम कामना करते हैं तो इस कामना को सार्थक करते हुए एक पहल करें और कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के अभियान से प्रेरित होकर राखी बांधने के साथ भैया को एक हेलमेट गिफ्ट किया गया।
बहनों ने कहा कि जिला प्रशासन और बालोद पुलिस ने इस रक्षाबंधन सुरक्षा का संकल्प लेने की अपील की थी। रक्षाबंधन, भाई-बहन के प्रेम, स्नेह और विश्वास का पावन पर्व है। यह पर्व जहां एक ओर भाई अपनी बहन को हर संकट से बचाने का वचन देता है, वहीं बहन भी उसकी लंबी उम्र और कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती है। किन्तु आज के युग में केवल वचन ही नहीं, व्यवहारिक सुरक्षा भी उतनी ही आवश्यक है। सड़कों पर बढ़ते हादसों में अधिकांश युवा अपनी जान केवल इसलिए गंवा देते हैं क्योंकि वे हेलमेट नहीं पहनते।
इस रक्षाबंधन पर बहनें एक नई पहल करें राखी के साथ अपने भाई को हेलमेट भेंट करें। बालोद पुलिस द्वारा अपील की गई इन बातों ने दोनों बहनों को काफी प्रभावित किया। हेलमेट केवल एक उपहार नहीं, बल्कि भैया के जीवन की रक्षा का संकल्प होगा।
भैया विनोद ने बहनों की पहल पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि विगत दिनों एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे, जिससे उनका सिर फटा था। आंख चोटिल होने से बाल बाल बची। उस समय वे हेलमेट नहीं पहने थे। उस दिन उन्हें एहसास हुआ कि हेलमेट पहनना कितना जरूरी है।
उनकी बहनों ने उन्हें जागरुक करते हुए उनकी सुरक्षा के नाते हेलमेट गिफ्ट किया है। जिस पर उन्होंने कहा कि हेलमेट पहनने से जान बच सकती है। जो गलती मैंने की है, बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने और फिर हादसे का शिकार होने की, वह गलती कोई और ना करें।
उन्होंने कलेक्टर द्वारा चलाए जा रहे हेलमेट जागरूकता अभियान को सही बताते हुए वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर ही चलने की अपील की। बालोद पुलिस ने भी सभी से अपील की थी कि इस रक्षाबंधन पर आप सभी ट्रैफिक नियम जरूर अपनाएं, रक्षा सूत्र के साथ हेलमेट जरूर लगाएं। बहनों ने मुझे हेलमेट दिया है, अब कहीं भी जाऊंगा तो हेलमेट जरूर लगाऊंगा।