सड़क दुर्घटना में जमरूवा में पदस्थ तीन होम गार्डों की मौत
शुक्रवार रात्रि जगतरा के पंचायत भवन के सामने विपरीत दिशा में आ रही मेटाडोर चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटरसाइकिल में सवार गुंडरदेही ब्लाक में रहने वाले तीन नगर सैनिकों को ठोकर मार दी। जिसमें तीनों नगर सैनिकों की मृत्यु हो गई है। वे तीनों जब ड्यूटी से बाइक पर घर लौट रहे थे।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sat, 12 Feb 2022 10:19:54 PM (IST)
Updated Date: Sat, 12 Feb 2022 10:19:54 PM (IST)

बालोद । शुक्रवार रात्रि जगतरा के पंचायत भवन के सामने विपरीत दिशा में आ रही मेटाडोर चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटरसाइकिल में सवार गुंडरदेही ब्लाक में रहने वाले तीन नगर सैनिकों को ठोकर मार दी। जिसमें तीनों नगर सैनिकों की मृत्यु हो गई है। वे तीनों जब ड्यूटी से बाइक पर घर लौट रहे थे तो उसी दौरान यह हादसा हुआ है। इस घटना की खबर सुनते ही जिले में मातम सा छा गया है।
जानकारी के अनुसार बीती रात्रि को नगर सैनिक पोषण लाल, जीवनलाल ठाकुर व रतनलाल साहू तीनों एक ही मोटर सायकल में अपनी साइड से जा रहे थे। इस दौरान वे रात आठ बजे जगतरा मोड़ पंचायत भवन के सामने से गुजर रहे थे, उसी दौरान जमरूवा की ओर से आ रहे मेटाडोर चालक द्वारा मोटर सायकल को टक्कर मार दी।
जिसमें बैठे सैनिक पोखन लाल साहू की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं, जीवन लाल ठाकुर व रतन लाल साहू को भी गंभीर चोट आई थी, जिसे रायपुर के आंबेडकर अस्सपताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम खुंटेरी निवासी जीवन लाल ठाकुर (55) पोखन लाल निवासी ग्राम पेंड्री न रतन लाल साहू (60) कलंकपुर निवासी तीनों जमरूवा में पदस्थ थे।
सड़क दुर्घटना में तीन नगर सैनिक की मौत होने पर जिले में शोक की लहर है। वहीं ससदीय सचिव व गुंडरदेही के विधायक कुंवर सिंह निषाद ने तीनों नगर सैनिकों की सड़क दुर्घटना में मौत होने पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। वहीं, दुखद घटना को लेकर लोग इंटरनेट मीडिया में भी श्रद्घांजलि अर्पित कर रहे है।