CG Crime: घरेलू विवाद में पहाड़ी कोरवा युवक की डंडे से पीटकर हत्या, पुलिस ने तीन लोगों को किया अरेस्ट
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में घरेलू विवाद पर एक पहाड़ी कोरवा युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने घायल की मृत्यु सिर में आई चोट के कारण होना बताए जाने पर हत्या का अपराध दर्ज किया गया है।
Publish Date: Sun, 13 Jul 2025 07:05:26 PM (IST)
Updated Date: Sun, 13 Jul 2025 07:05:26 PM (IST)
घरेलू विवाद में पहाड़ी कोरवा युवक की डंडे से पीटकर हत्या (सांकेतिक तस्वीर)नईदुनिया प्रतिनिधि, शंकरगढ़: जोकापाट इलाके में घरेलू विवाद पर एक पहाड़ी कोरवा युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार जोकापाट निवासी मंगरा कोरवा ने आठ जुलाई को शंकरगढ़ थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह सात जुलाई की शाम सात बजे अपनी पत्नी फदारी, बेटा नवला के साथ मजदूरी करके जोकापाट घर आ रहा था।
डंडे से की मारपीट
वह घर के पास पहुंचे ही थे कि उसका भतीजा प्रमेश, भाई सोमरा, उसका बेटा फुंटू घरेलू विवाद पर डंडा से मारपीट करने लगे। मारपीट में उसे, पत्नी और बेटे नवला को चोटें आई। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया। घटना के दूसरे दिन मंगरा ने थाना आकर बताया कि घायल पुत्र नवला कोरवा 25 वर्ष की 10 जुलाई की रात मौत हो गई। शव की जांच के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
हत्या का मामला दर्ज
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने घायल की मृत्यु सिर में आई चोट के कारण होना बताए जाने पर हत्या का अपराध दर्ज किया गया। पुलिस ने इस मामले में फुंटु कोरवा 19 वर्ष, प्रभेस कोरवा 30 साल एवं सोमरा कोरवा 47 वर्ष सभी निवासी जोकापाट को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।