रेवतीपुर में गौ हत्या से गांव में आक्रोश
रामानुजगंज । नईदुनिया न्यूज रामचन्द्रपुर थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत रेवतीपुर में गाय की हत्या कर उसके मांस को बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना से पूरे गांव के लोग आक्रोशित हैं एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर पुलिस ग्राम रेवतीपुर पहुंची। पुलिस ने मांस के अवशेषों को एकत्र कर रामानुजगंज के पशु चिकित्सक विकास ज
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 18 Jul 2019 07:47:32 AM (IST)
Updated Date: Thu, 18 Jul 2019 07:47:32 AM (IST)

रामानुजगंज । नईदुनिया न्यूज
रामचन्द्रपुर थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत रेवतीपुर में गाय की हत्या कर उसके मांस को बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना से पूरे गांव के लोग आक्रोशित हैं एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर पुलिस ग्राम रेवतीपुर पहुंची। पुलिस ने मांस के अवशेषों को एकत्र कर रामानुजगंज के पशु चिकित्सक विकास जायसवाल से पीएम कराया एवं जांच शुरू कर दी है।
ग्राम रेवतीपुर के ग्रामीणों ने गांव की सीमा में झाड़ियों के पास गाय के अवशेष देखे। गाय की हत्या कर मांस बेचे जाने की सूचना पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची एवं जांच शुरू कर दी गई है। ग्राम रेवतीपुर के श्रवण यादव, महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं करती है तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। अप्रिय घटना न हो सके इसके लिए घटना स्थल पर भारी तादाद में पुलिस भी तैनात कर दिया गया है। रामचंद्रपुर थाना प्रभारी एसके पैकरा ने बताया कि रेवतीपुर से गाय के अवशेष जब्त फोरेंसिक जांच हेतु भेजा जाएगा। थाना प्रभारी ने कहा कि अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है और विवेचना जारी है। जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।